खेल

अगर टी20 वर्ल्ड कप जीतना है… नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को बताया गुरुमंत्र

अगर टी20 वर्ल्ड कप जीतना है… नवजोत सिंह सिद्धू ने हेड कोच राहुल द्रविड़ को बताया गुरुमंत्र
  • PublishedApril 26, 2024

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को टी20 विश्वप कप चैंपियन बनने का गुरुमंत्र बताया है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन जून में होना है. इसके मुकाबले वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. अमेरिका और कनाडा के बीच मुकाबले से विश्व कप का आगाज होगा. पहला मैच 1 जून को खेला जाएगा. सिद्धू ने हाल में कमेंट्री बॉक्स में वापसी की है. वह आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं. बतौर एक्सपर्ट सिद्धू का कहना है कि भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में 5 स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाजों के साथ जाना चाहिए.

60 साल के नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि कैसे भारतीय टीम 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर सकती है. सिद्धू ने कहा, ‘ मेरी सीधी सी बात है राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को. अगर तुमने ये टूर्नामेंट जीतना है तो, 5 विकेट लेने वाले स्पेशलिस्ट बॉलर्स चाहिए. 3 स्पिनर्स हैं तुम्हारे पास. रवि बिश्नोई है. तुम्हारे पास कुलदीप यादव है. रवींद्र जडेजा है जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में नंबर वन है.’