प्रधानमंत्री मोदी आज ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन करेंगे, वस्त्र क्षेत्र में निवेश एवं व्यापार को मिलेगा फायदा
भारत टेक्स 2024’ देश में आयोजित होने वाले वस्त्र क्षेत्र से जुड़े वैश्विक स्तर के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। ‘भारत टेक्स 2024’ का आयोजन 26-29 फरवरी के दौरान किया जा रहा है।
भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (सोमवार) सुबह 10:30 बजे राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में चार दिवसीय ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन करेंगे। ‘भारत टेक्स 2024’ देश में आयोजित होने वाले वस्त्र क्षेत्र से जुड़े वैश्विक स्तर के अब तक के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है।
‘भारत टेक्स 2024’ का आयोजन 26-29 फरवरी के दौरान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के 5एफ विजन से प्रेरणा लेते हुए, इस कार्यक्रम में फाइबर, फैब्रिक और फैशन के जरिए खेत (फार्म) से लेकर विदेश (फॉरेन)पर एकीकृत रूप से ध्यान केन्द्रित किया गया हैजो संपूर्ण वस्त्र मूल्य श्रृंखला को कवर करता है। यह आयोजन वस्त्र क्षेत्र में भारत की शक्ति को प्रदर्शित करेगा और वैश्विक वस्त्र महाशक्ति के रूप में भारत की स्थिति की पुष्टि करेगा।
‘भारत टेक्स 2024’ में वस्त्र क्षेत्र से जुड़े छात्रों, बुनकरों, कारीगरों और वस्त्र क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के अलावा नीति निर्माताओं एवं वैश्विक स्तर के सीईओ, 3,500 से अधिक प्रदर्शकों, 100 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक खरीदारों और 40,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों की भागीदारी की उम्मीद है। इस आयोजन के दौरान 50 से अधिक घोषणाओं और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिससे वस्त्र क्षेत्र में निवेश एवं व्यापार को और अधिक बढ़ावा मिलेगा तथा निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी।