प्रमुख खबरें

अंतरिम बजट से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 31 जनवरी से संसदीय सत्र

अंतरिम बजट से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, 31 जनवरी से संसदीय सत्र
  • PublishedJanuary 30, 2024

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। सर्वदलीय बैठक सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली स्थित संसद भवन के पुस्तकालय में होगी।

केंद्र सरकार ने बजट सत्र से पहले आज (मंगलवार) 30 जनवरी 2024 को दोनों सदन के फ्लोर लीडर्स की सर्वदलीय बुलाई है। संसद में सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने पहल की है। इस दौरान सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों समेत शांतिपूर्ण सत्र चलाने पर चर्चा होगी।

संसद भवन पुस्तकालय में होगी सर्वदलीय बैठक

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी लोकसभा और राज्यसभा में राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। सर्वदलीय बैठक सुबह 11:30 बजे नई दिल्ली स्थित संसद भवन के पुस्तकालय में होगी।

1 फ़रवरी को अंतरिम बजट किया जाएगा पेश

बताना चाहेंगे, बजट सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फ़रवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी।

इस साल लोकसभा चुनाव के चलते पेश किया जाएगा अंतरिम बजट

लोकसभा चुनाव चूँकि इस साल है, इसलिए जो सरकार चुनकर आएगी वो चुनाव के पश्चात पूर्ण बजट पेश करेगी। जिस साल देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले होते हैं उस साल वित्त मंत्री अंतरिम बजट पेश करती हैं। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को बिना किसी परेशानी के आगे बढ़ाने में मदद करता है। इस बजट में पूरे साल की जगह पर आगामी वित्त वर्ष के कुछ महीनों को ही कवर किया जाता है।