खेल

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान मुकाबले की तारीख तय, रोहित शर्मा क्या ले सकेंगे कोहली की बेइज्जती का बदला?

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान मुकाबले की तारीख तय, रोहित शर्मा क्या ले सकेंगे कोहली की बेइज्जती का बदला?
  • PublishedJuly 4, 2023

नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के मुकाबले 31 अगस्त से खेले जाने हैं. यानी टूर्नामेंट में अधिक समय नहीं बचा है. इस टूर्नामेंट का इंतजार सभी को इसलिए है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम 3 भिड़ंत हो सकती है. दोनों ही टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है. हालांकि अब तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन सभी टीमों को प्रारंभिक कार्यक्रम भेजा जा चुका है. इसके मुताबिक भारत और पाकिस्तान का मैच 3 सितंबर को खेला जा सकता है. एशिया कप 31 अगस्त से शुरू होगा, जो 17 सितंबर तक चलेगा. कुल 6 टीमें इसमें उतरेंगी. पिछले साल यूएई में हुए टूर्नामेंट का खिताब श्रीलंका ने जीता था.

इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि अंतिम समय में हुए कुछ बदलाव को लेकर चर्चा जारी है. प्रारंभित शेड्यूल सभी बोर्ड को भेजा जा चुका है. इस हफ्ते के अंत तक कार्यक्रम जारी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि मानसून के कारण कोलंबो में मैच कराने में समस्या है. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए यह वेन्यू उपयुक्त था, लेकिन बारिश यहां खलल डाल सकती है. जानकारी के अनुसार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला दांबुला में खेला जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से मिली हार का बदला लेना चाहेंगे. तब टीम की कमान विराट कोहली के पास थी. यह टी20 और वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के हाथों टीम की पहली हार भी थी.