मनोरंजन

सलमान-ऐश्वर्या नहीं… ये हिट जोड़ी बॉलीवुड में लाई थी करवाचौथ का ट्रेंड, HDDCS से 35 साल पहले आई थी HIT फिल्म

सलमान-ऐश्वर्या नहीं… ये हिट जोड़ी बॉलीवुड में लाई थी करवाचौथ का ट्रेंड, HDDCS से 35 साल पहले आई थी HIT फिल्म
  • PublishedOctober 31, 2023

मुंबई. First Karva Chauth In Bollywood 2023: बॉलीवुड सेलेब्स के बीच करवाचौथ का काफी क्रेज रहता है. शिल्पा शेट्टी से लेकर बिपाशा बसु तक, कई एक्ट्रेस करवाचौथ को बड़ी धूमधाम के साथ सेलिब्रेट करती हैं. बॉलीवुड फिल्मों में भी करवाचौथ का मनाने का ट्रेंड है. लेकिन क्या आप जानते हैं इसका ट्रेंड कबसे शुरू हुआ? कौन-सी फिल्म में पहले बार करवाचौथ के सीन फिल्माए गए. नहीं? तो हम आपको बताते हैं. आपको शायद इस सवाल के जवाब के तौर पर फिल्म ‘हम दिल चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) का वो गाना- ‘चांद छुपा बादल’ में याद आएगा, जिसमें महिलाओं को करवाचौथ के दिन चांद और पति को देखने का सीन फिल्माया गया है.

लेकिन ऐसा नहीं है. सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय बच्चन की ‘हम दिल दे चुके’ से 34 साल पहले आई एक फिल्म में करवाचौथ के सेलिब्रेशन को दिखाया गया. इस फिल्म का नाम ‘बहू-बेटी’ है. फिल्म में माला सिन्हा, जॉय मुखर्जी जैसी बड़े कलाकार थे. फिल्म में करवाचौथ स्पेशल गाना- ‘आज है करवाचौथ सखी’ भी है. इस गाने को दिग्गज गायिका आशा भोसले ने गाया था.