मनोरंजन

51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के लिए ज्यूरी का एलान

51वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के लिए ज्यूरी का एलान
  • PublishedSeptember 16, 2022

04-01-2021-भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51वें संस्करण ने दुनिया के प्रतिष्ठित फिल्म निर्माताओं की भागीदारी वाली अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी की घोषणा कर दी है. ज्यूरी में चेयरमैन के रूप में अर्जेंटीना के पाब्लो सेसर, श्रीलंका के प्रसन्ना वीथानेज, ऑस्ट्रिया के अबू बकर शाकी, भारत के प्रियदर्शन और बांग्लादेश की सुश्री रुबैयत हुसैन शामिल होंगे.

पाब्लो सेसर अर्जेंटीना के फिल्म निर्माता हैं. उन्होंने गंभीरता से प्रशंसा हासिल करने वाली फिल्मों इक्विनॉक्स, द गार्डन ऑफ रोसेस, लॉस डायोसेस डि एग्वा एंड एफ्रोडाइट, द गार्डन ऑफ द परफ्यूम्स का निर्माण करके अफ्रीकी सिनेमा में खासा योगदान किया है.

प्रियदर्शन एक भारतीय फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं. तीन दशक लंबे करियर में उन्होंने विशेष रूप से मलयालम और हिंदी सहित विभिन्न भारतीय भाषाओं की 95 से ज्यादा फिल्मों को निर्देशित किया है, साथ ही तमिल में छह और तेलुगू में दो फिल्में की हैं.