15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई ये मूवी थी स्वतंत्र भारत की पहली Hit, थिएटर्स में लगी थीं लंबी कतारें, ये था हीरो
This Movie released on August 15 1947: आज भारत की आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस है लेकिन यहां हम आजाद भारत की एक पहली हिट फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं. 15 अगस्त, 1947 – जिस दिन भारत सदियों के औपनिवेशिक शासन के बाद एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था और उस दिन शुक्रवार था, जिस दिन आम तौर पर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती हैं. क्या कोई ये मान सकता है कि उस समय उपमहाद्वीप में जो कुछ भी हो रहा था, उसे देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने उस दिन फिल्में रिलीज न करने का ही फैसला किया होगा. लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि भारत के स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में एक नहीं बल्कि दो हिंदी फिल्में रिलीज हुईं थी. इनमें से एक ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था जो जबरदस्त हिट हुई थी.
स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुईं फिल्मेंः स्वतंत्रता दिवस 1947 पर दो फिल्में शहनाई (Shehnai) और मेरा गीत रिलीज हुई थीं. उस दौरान अधिकांश उत्तर और पूरा बंगाल विभाजन की कठिनाइयों से जूझ रहा था, फिर भी ये दोनों ही फिल्में इस फैक्ट्स बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. आश्चर्य वाली बात है कि लोगों के बड़े पैमाने पर पलायन और देश के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक हिंसा के बावजूद, ये फिल्में हिट हुई. शहनाई ही थी जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक बनकर उभरी और भविष्य के सुपरस्टार के करियर की शुरुआत की.
शहनाई एक मुस्लिम सोशल ड्रामा थी जिसमें रेहाना के साथ दिलीप कुमार के भाई नासिर खान ने अभिनय किया था. पीएल संतोषी द्वारा निर्देशित इस फिल्म के लिए कई दिनों तक सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें देखी गई थीं. शहनाई उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी. इससे नासिर खान के करियर को बढ़ावा नहीं मिला लेकिन रेहाना को काफी सफलता मिली क्योंकि उन्होंने उस वर्ष एक और हिट साजन में अभिनय किया था.
दो फिल्मों की सफलता ने मीडिया को उन्हें ‘रातोंरात स्टार’ कहने पर मजबूर कर दिया. साजन में, उन्होंने बॉक्स ऑफिस किंग अशोक कुमार के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था और ये भी हिट हुई थी.