खेल

विराट कोहली के साथी ने टेस्ट को कहा अलविदा, 15 दिन में 8 क्रिकेटर ले चुके संन्यास, फैंस बोले- बेस्ट फॉर्मेट मर…

विराट कोहली के साथी ने टेस्ट को कहा अलविदा, 15 दिन में 8 क्रिकेटर ले चुके संन्यास, फैंस बोले- बेस्ट फॉर्मेट मर…
  • PublishedAugust 15, 2023

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से डेब्यू करने की तैयारी कर रहे हैं. इसमें रिंकू सिंह से लेकर जितेश शर्मा तक शामिल हैं. इस बीच आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलने वाले व ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस बारे में लेग स्पिनर ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को जानकारी दे दी है और बोर्ड ने इसे स्वीकार भी कर लिया है. हसारंगा के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने 4 मैच में 4 विकेट लिए और एक अर्धशतक के सहारे 196 रन बनाए. हसारंगा बतौर ऑलराउंडर वनडे और टी20 में कमाल कर चुके हैं. पिछले 15 दिन में 8 क्रिकेटर संन्यास की घोषणा कर चुके हैं.

श्रीलंका क्रिकेट ने बताया कि वानिंदु हसारंगा ने 15 अगस्त को बोर्ड को टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के संबंध में जानकारी दी. बोर्ड के सीईओ एश्ले डिसिल्वा ने बताया कि हम उनके निर्णय को स्वीकार करते हैं. हमें उम्मीद है कि वे व्हाइट बॉल क्रिकेट में हमारी टीम का अहम हिस्सा बने रहेंगे. मालूम हो कि हसारंगा ने अंतिम टेस्ट 2 साल पहले 2021 में खेला था. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से अधिक विकेट के अलावा 2600 से अधिक रन भी बनाए. टी20 लीग आज दुनियाभर में खेली जा रही है. इससे क्रिकेटर्स की अच्छी कमाई हो रही है. इसका बुरा असर टेस्ट क्रिकेट पर पड़ रहा है. कई पूर्व दिग्गज इस पर सवाल तक उठा चुके हैं.