जादुई स्पिनर बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर हैदराबाद में आया नया खिलाड़ी, श्रीलंका में दिखा चुका है फिरकी का कमाल
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में एक अगल रंग मे नजर आ रही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टू्र्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर इतिहास रचा. 5 में से तीन मैच जीतने वाली टीम को सबसे अहम खिलाड़ी को चोटिल होने की वजह से खोना पड़ा. मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में चोटिल वानिंदु हसरंगा की जगह श्रीलंका के युवा लेग स्पिनर विजयकांत व्यासकांत को टीम में शामिल किया.
श्रीलंका के लिए एक टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले 22 वर्षीय विजयकांत लेग स्पिनर हसरंगा के समान विकल्प हैं. विजयकांत 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर सनराइजर्स से जुड़े हैं. आईपीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के बाकी मुकाबलों के लिए चोटिल वानिंदु हसरंगा के विकल्प के रूप में विजयकांत व्यासकांत को अनुबंधित किया है.’’