खेल

पाकिस्तान क्रिकेट को श्रंद्धाजलि… टीम चयन पर भड़का दिग्गज, पीसीबी ने युवाओं को किया नजरअंदाज, ‘प्रोफेसर’ का फूटा गुस्सा

पाकिस्तान क्रिकेट को श्रंद्धाजलि… टीम चयन पर भड़का दिग्गज, पीसीबी ने युवाओं को किया नजरअंदाज, ‘प्रोफेसर’ का फूटा गुस्सा
  • PublishedApril 10, 2024

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीसीबी के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज का गुस्सा बोर्ड पर फूट पड़ा है. पीसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 अप्रैल से खेली जाने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. 17 सदस्यीय टीम में युवाओं को मौका नहीं दिए जाने से हफीज भड़क गए. हफीज ने अपने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया पर किया है. उन्होंने टीम चयन के बाद एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसे टीम चयन से जोड़कर देखा जा रहा है. पीसीबी ने दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर और संन्यास से वापस लौटने वाले इमाद वसीम को टीम में जगह दी है.

मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने एक्स पर लिखा, ‘ RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट.’ इससे साफ पता चलता है कि हफीज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को निशाना बनाया है. पीसीबी के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में घरेलू क्रिकेट के युवाओं को मौका देने का अच्छा मौका थ लेकिन उसने सीनियर और रिटायर्ड खिलाड़ियों को तरजीह दी है. कुछ लोग हफीज के इस कमेंट को अच्छा बता रहे हैं तो कई उनके खिलाफ हैं. कुछ लोगों का कहना है कि टीम डायरेक्टर के रूप में फेल होने के बाद हफीज इस तरह से पीसीबी को निशाना बना रहे हैं. हफीज को साथी खिलाड़ी ‘प्रोफेसर’ के नाम से बुलाते हैं.