खेल

IPL 2024: सीएसके को हैदराबाद पहुंचते ही लगा झटका, पर्पल कैप विजेता बॉलर हुआ बाहर, कौन करेगा रिप्लेस?

IPL 2024: सीएसके को हैदराबाद पहुंचते ही लगा झटका, पर्पल कैप विजेता बॉलर हुआ बाहर, कौन करेगा रिप्लेस?
  • PublishedApril 4, 2024

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में जीत से शुरुआत करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को बड़ा झटका लगा है. सीएसके के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) स्वदेश लौट गए हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में अब तक सबसे अधिक 7 विकेट झटके हैं. पर्पल कैप फिलहाल उनके ही पास है. विराट कोहली सबसे अधिक 203 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर अपना बनाए हुए हैं.

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब तक आईपीएल 2024 में 3 मैच खेल लिए हैं. सीएसके की टीम ने तीन में से दो मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर चल रही है. अब उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से होना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश लौट गए. सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने बताया, ‘मुस्तफिजुर वीजा मामले की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए स्वदेश लौट गए हैं. अब वे पासपोर्ट वापस मिलने के बाद ही दोबारा भारत आएंगे.’