खेल

17.50 करोड़ में बिका क्रिकेटर, IPL ने उड़ाए होश, बोला- यकीन नहीं होता कि कोहली-रोहित के साथ खेल रहा…

17.50 करोड़ में बिका क्रिकेटर, IPL ने उड़ाए होश, बोला- यकीन नहीं होता कि कोहली-रोहित के साथ खेल रहा…
  • PublishedApril 1, 2024

मुंबई. आईपीएल 2024 के मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर तय करने वाले कैमरन ग्रीन, विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहद प्रभावित हैं. कैमरन ग्रीन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक कुल 19 मैच खेल लिए हैं. इनमें 3 मैच आईपीएल 2024 के शामिल हैं. ऑलराउंडर ग्रीन खुद को खुशकिस्मत समझते हैं कि आधुनिक युग के दो दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ खेलने का मौका मिला.

कैमरन ग्रीन आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस (एमआई) की टीम का हिस्सा थे. आईपीएल 2024 के लिए रॉयल चैलेंर्ज बेंगलुरू (आरसीबी) ने ग्रीन को ट्रेड के जरिए मुंबई इंडियंस से अपनी टीम में शामिल कर लिया. कैमरन ग्रीन ने आरसीबी द्वारा कराई गई वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘ये दोनों खेल के महान खिलाड़ी हैं. हर बार जब मैं इसके बारे में सोचता हूं तो मुझे विश्वास ही नहीं होता कि मैं इतना भाग्यशाली हूं कि मैं भारतीय क्रिकेट के नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट के इन दो महान खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूं.’

IPL 2024: कौन होगा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर? ऋषभ पंत समेत 4 दावेदार रेस में, किसका नाम सबसे आगे

यह पूछने पर कि उनके मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित और आरसीबी के मौजूदा साथी कोहली एक दूसरे से किस तरह अलग हैं? इस पर ग्रीन ने कहा, ‘ये दोनों खिलाड़ी टीम को जीत दिलाने में एक समान मदद करते हैं. ये दोनों एक समान ही आपको अपना समय देते हैं, दूसरी टीम के बारे में जानकारी देते हैं, अपने अनुभव बताते हैं जिसमें उनके लिए क्या कारगर रहा और क्या नहीं, ये भी शामिल होता है.’