खेल

DC vs CSK: खलील अहमद ने डोमेस्टिक क्रिकेट को दिया गेंदबाजी का श्रेय, कहा- इसने मदद की

DC vs CSK: खलील अहमद ने डोमेस्टिक क्रिकेट को दिया गेंदबाजी का श्रेय, कहा- इसने मदद की
  • PublishedApril 1, 2024

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स को हार का सामना करना पड़ा. टॉस जीतकर ऋषभ पंत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए डेविड वार्नर ने फिफ्टी ठोकी और पंत ने भी अर्धशतक जमाया. इस मैच में दिल्ली के लिए खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की. मैच के बाद उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने से उन्हें काफी मदद मिली.

खलील अहमद ने कहा,” मैंने डोमेस्टिक क्रिकेट में खूब तैयारी की है. पिछले 6 महीने में खूब क्रिकेट खेला है. इसने मेरा गेम बेहतर कर दिया. बॉल स्विंग कर रही और जब बल्लेबाज गेंद बीट कर रहा था तो अच्छा लग रहा था. मैंने इसपर काफी ध्यान दिया है कि मैं खुद को फिट कैसे रखूं. रेड बॉल आपको बहुत क्रिकेट सिखाता है. इससे मुझे समझ आया कि गेंद हाथों के बाहर कैसे जाती है. फिलहाल मेरा गोल भारत के लिए खेलना है.”