नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के उदीयमान ओपनर शुभमन गिल आईपीएल के 17वें सीजन में गुजरात टाइटंस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. हार्दिक पंड्या की ‘घर वापसी’ के बाद गुजरात टाइटंस ने टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ को अपना नाया कप्तान नियुक्त किया है. गिल के लिए आईपीएल का पिछला सीजन धमाकेदार रहा था. उन्होंने सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने पास रखी थी. गिल को कप्तान बनाए जाने पर दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स खुश नहीं हैं. डिविलियर्स का कहना है कि गिल की जगह यदि इस सीनियर खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाता तो अच्छा होता.
गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) को आईपीएल में आए अभी 2 साल हुए हैं. दोनों साल टीम की कमान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने संभाली थी. पंड्या ने कप्तानी में डेब्यू करते हुए पहले सीजन में ही गुजरात को चैंपियन बनाया था. हार्दिक पंड्या अब ट्रेड के तहत मुंबई इंडियंस लौट गए हैं जहां वह इससे पहले कई साल बिता चुके हैं. पंड्या के मुंबई जाने के बाद गुजरात टाइटंस में कप्तानी के कई विकल्प थे. गुजरात ने केन विलियम्सन (Kane Williamson) और राशिद खान को आईपीएल के आगामी सीजन के लिए रीटेन किया है. लेकिन फ्रेंचाइजी ने टीम की कमान गिल (Shubman Gill) के हाथों में सौंपी है