मनोरंजन

  • PublishedOctober 13, 2023

पहले बदला नाम, पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी के लिए इंडस्ट्री को कहा अलविदा, 1976 में एक झटके में बनी थीं स्टार

नई दिल्ली. बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने पीक पर करियर को अलविदा कह दिया था. इन्हीं में से एक हैं 80 के दशक की टैलेंटेड एक्ट्रेस रीना रॉय. बहुत कम लोग जानते हैं कि रीना रॉय का पहले नाम सायरा अली था. लेकिन पहचान उन्हें रीना के नाम से ही मिली. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने 108 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.रीना रॉय ने 15 साल की उम्र में फिल्म ‘जरूरत’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद साल 1973 में उन्हें फिल्म ‘जैसे को तैसा’ से लोगों ने पहचानना शुरू किया था. करियर में खासतौर पर उन्हें ‘जानी दुश्मन’ और ‘नागिन’ जैसी फिल्मों के लिए आज भी याद किया जाता है. एक समय में वह बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे शत्रुघ्न सिन्हा के साथ अफेयर को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं.

रीना रॉय 70 और 80 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल रहीं. बतौर लीड उन्होंने साल 1972 में फिल्म जरूरत से अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत की थी. 70 के दशक से लेकर वह साल 2000 तक उन्होंने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता और एक समय में आकर फिल्मी दुनिया से दूर हो गई. अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने 108 से ज्यादा फिल्मों में काम किया

रीना जब बहुत छोटी थी तब उनके माता-पिता का तलाक हुआ और दोनों के रास्ते अलग हो गए थे. इसके बाद तीनों बच्चों को उनकी मां ने ही बेहतरीन परवरिश दी. उन्होंने बच्चों को अपना सरनेम दिया. इसी वजह से सायरा अली, रीना रॉय बन गईं. हालांकि, उनका नाम पहले रूपा रखा गया था, लेकिन बाद में उनकी पहली फिल्म ‘जरूरत’ के प्रोड्यूसर ने उनका नाम बदलकर रीना कर दिया था.