मनोरंजन

5 करोड़ में बनी साउथ की वो फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छापे 75 करोड़, अजय देवगन की फिल्म से बॉलीवुड में उठा था बवंडर

5 करोड़ में बनी साउथ की वो फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर छापे 75 करोड़, अजय देवगन की फिल्म से बॉलीवुड में उठा था बवंडर
  • PublishedOctober 12, 2023

नई दिल्ली. साउथ की फिल्मों पर जब बॉलीवुड में फिल्में बनाई गई तो धमाल मच गया. फिल्म इंडस्ट्री में इन फिल्मों की आंधी में बॉक्स ऑफिस ही उड़ गया. कुछ इसी तरह साउथ की एक फिल्म का जब अजय देवगन ने रीमेक बनाया तो सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
जहां आज फिल्में सौ करोड़, दो सौ करोड़ का आकंड़ा आसानी से पार कर लेती हैं, वहीं एक मलयालम फिल्म के लिए इतना बड़ा कलेक्शन करना कोई आम बात नहीं है. साल 2013 में ऐसी ही पहली मलयालम फिल्म रिलीज हुई जिसने पहली बार पचास करोड़ का बिजनेस किया. दुनियाभर में फिल्म ने 75 करोड़ का कारोबार किया और मेकर्स पर खूब नोटों की बारीश हुईं.

इसी फिल्म का नाम था ‘दृश्यम’. इसी नाम से फिर से बॉलीवुड में भी इस फिल्म का हिंदी रीमेक बना गया. फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन नजर आए थे. फिल्म में उनके अलावा श्रेया सरण और तब्बू अहम भूमिका में नजर आई थीं. फिल्म में रिलीज होते ही पर्दे पर धमाल मचा दिया था. इस फिल्म के दोनों ही वर्जन को पर्दे पर खूब पसंद किया गया.

बॉलीवुड में तो अब तक इस फिल्म के दो पार्ट बनाए जा चुके हैं. दोनों में अजय देवगन की सूझ-बूझ और उनका किरदार लोगों ने काफी पसंद किया. दोनों ही फिल्में इंडस्ट्री में ब्लॉकबस्टर रही. अजय का अनोखा अंदाज तो लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा था. फिल्म ने तकरीबन 150 करोड़ रुपये की कमाई कर मेकर्स को मालामाल कर दिया था. फिल्म के सस्पेंस तो लोगों का दीमाग हिला दिया था.