खेल

WC 2023: ‘भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे बाबर’, ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने जताया विश्‍वास

WC 2023: ‘भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करेंगे बाबर’, ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने जताया विश्‍वास
  • PublishedOctober 12, 2023

नई दिल्‍ली. वर्ल्‍डकप 2023 का ‘महामुकाबला’ शनिवार को होगा जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्‍तान की टीमें (India Vs Pakistan) आमने-सामने होंगी. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम इस महत्‍वपूर्ण मैच की मेजबानी करेगा. मैच के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी है. वर्ल्‍डकप (वनडे) में भारतीय टीम के खिलाफ पाकिस्‍तान का रिकॉर्ड अब तक खराब रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए सातों मैच भारतीय टीम के नाम रहे हैं हालांकि इसके बावजूद बाबर आजम (Babar Azam) ब्रिगेड को कमजोर आंकने की भूल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम नहीं करेगी. इसके पीछे दो कारण हैं.

पहला यह है कि पाकिस्‍तान की टीम कभी भी अपने प्रदर्शन के स्‍तर को ऊंचाई देने के लिए मशहूर है. दूसरी बात यह कि टूर्नामेंट में अब तक इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों मैच जीते हैं. श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में तो पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍डकप का अब तक का सबसे बड़ा स्‍कोर सफलतापूर्वक चेज किया. मैच में श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 344 रन का विशाल स्‍कोर बनाया था लेकिन अब्‍दुल्‍ला शफीक और मोहम्‍मद रिजवान के शतक की बदौलत पाकिस्‍तान ने इस स्‍कोर को 48.2 ओवर्स में महज 4 विकेट खोकर पार कर लिया.