भारत

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आज

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आज
  • PublishedOctober 9, 2023

भारत निर्वाचन आयोग पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा आज (सोमवार) करेगा। निर्वाचन आयोग के संयुक्त निदेशक (मीडिया) अनुज चांडक ने यह जानकारी दी।

चुनाव आयोग आज करेगा प्रेस वार्ता

उन्होंने कहा दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा।

तारीखों की घोषणा के बाद आचार संहिता होगी लागू

चुनाव की तारीखों को लेकर यह प्रेस वार्ता की जाएगी। इस दौरान पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा इन पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पांचों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। बताना चाहेंगे चुनाव आचार संहिता लागू होते हैं वहां की सभी शक्तियां चुनाव आयोग अधीन हो जाएगी। ऐसी स्थिति में पांचों राज्यों की आर्थिक और प्रशासनिक गतिविधियों पर चुनाव आयोग बारीकी से नज़र रखता है।

इससे पहले चुनाव की तैयारियां का लिया जा चुका है जायजा

इससे पहले चुनाव आयोग अपनी विस्तृत टीम के साथ इन पांच राज्यों का दौरा कर यह जांच चुका है कि वहां पर चुनाव की तैयारियां कितनी मुकम्मल हैं। ज्ञात हो इस मामले में चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देश भी दिए गए थे।

नई दिल्ली में बुलाई गई थी ऑब्जर्वर मीटिंग

इसके लिए नई दिल्ली में एक ऑब्जर्वर मीटिंग बुलाई गई थी और सभी ऑब्जर्वर को ये आदेश दिए थे कि जब वे इन राज्यों में जाएंगे तो इस बात को सुनिश्चित करें कि चुनाव आचार संहिता का पालन कड़ाई से हो। इसके अलावा जो जिम्मेदारी अलग-अलग तरीके से दी गई हैं उनका वे पालन करें। ये ऑब्जर्वर एक तरीके से चुनाव आयोग की आंख के तौर पर कार्य करते हैं।

इन राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल

मिजोरम में विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में हो रहा है। वहीं बाकी के राज्य जिनमें तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल अलग-अलग तारीखों में जनवरी तक है।