Uncategorized

टीम इंडिया की 4 साल की तलाश हुई पूरी? सुलझ गई 4 नंबर की पहेली, अब एशिया और वर्ल्ड कप पक्का समझो!

टीम इंडिया की 4 साल की तलाश हुई पूरी? सुलझ गई 4 नंबर की पहेली, अब एशिया और वर्ल्ड कप पक्का समझो!
  • PublishedAugust 14, 2023

नई दिल्ली. टीम इंडिया 2 साल में पहली बार कोई टी20 सीरीज हारी. वेस्टइंडीज ने फ्लोरिडा में पांचवें टी20 में भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज 3-2 से जीत ली. भारत भले ही सीरीज हार गया लेकिन इस सीरीज में कुछ बातें ऐसी हुईं जो भविष्य में टीम इंडिया के काम आ सकती हैं. इसी में से एक है तिलक वर्मा का इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू. तिलक ने अपनी पहली इंटरनेशनल सीरीज में ये साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य का सितारा कहा जा रहा. उनके प्रदर्शन में निरंतरता नजर आई. सिर्फ बल्ले से ही नहीं, बल्कि अब वो गेंद से भी धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इस प्रदर्शन के बाद यही सवाल उठ रहा है कि क्या तिलक वर्मा के डेब्यू से भारत की सालों पुरानी चार नंबर की समस्या का हल मिल गया है. क्या उन्हें एशिया कप और वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सकता है?

तिलक वर्मा के टीम में शामिल किए जाने पर सवाल उठे थे लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या और कोच राहुल द्रविड़ ने इस युवा खिलाड़ी को पूरा सपोर्ट किया और पांचों मुकाबलों में तिलक को उतारा और तिलक ने शानदार बल्लेबाजी की. 5 मैच में से 2 में तिलक नाबाद लौटे और उन्होंने 58 की औसत से 173 रन बनाए. स्ट्राइक रेट भी 141 का रहा. वो सीरीज में भारत के टॉप स्कोरर रहे.

अब टीम इंडिया का अगला बड़ा इम्तिहान एशिया कप और विश्व कप है. तिलक वर्मा ने अबतक वनडे डेब्यू नहीं किया है. जिस तरह से श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की मैच फिटनेस पर सवाल बना हुआ है. ऐसे में तिलक वर्मा को एशिया कप के स्क्वॉड में चुना जा सकता है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली इंटरनेशनल सीरीज में जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे उनका दावा और मजबूत हो गया है.