खेल

कौन हैं मकबूल बाबरी? जिनकी 10 साल बाद हुई पाकिस्तान टीम में वापसी, जेल जा चुके क्रिकेटर से खास कनेक्शन

कौन हैं मकबूल बाबरी? जिनकी 10 साल बाद हुई पाकिस्तान टीम में वापसी, जेल जा चुके क्रिकेटर से खास कनेक्शन
  • PublishedAugust 14, 2023

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले पुरुष टीम के साथ एक खेल मनोवैज्ञानिक को जोड़ा है जो दबाव की स्थिति को संभालने के साथ साथ खराब प्रदर्शन और व्यक्तिगत मुद्दों से निपटने के बारे में खिलाड़ियों को बताएंगे. अब यहां सवाल यह है कि डॉ मकबूल बाबरी (Maqbool Babri) आखिर हैं कौन ? क्या यह पहले भी कभी टीम के साथ काम कर चुके हैं. किस तरह से उनका जेल जा चुके क्रिकेटर से खास कनेक्शन है, आइए जानते हैं सबकुछ.

डॉ मकबूल बाबरी एक खेल मनोवैज्ञानिक हैं. वह पहले भी पाकिस्तान की टीम के साथ काम कर चुके हैं. साल 2012 में जब पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने आई थी तब मकबूल बाबरी पड़ोसी टीम के साथ इंडिया आए थे. तब भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई टी20 सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी जबकि वनडे सीरीज में भारत को हार मिली थी.