भारत

IIT मुंबई ने रचा इतिहास, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में बनाई जगह

IIT मुंबई ने रचा इतिहास, QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में बनाई जगह
  • PublishedJune 28, 2023

2024 की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी मुंबई को दुनिया के 150 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है। इस उपलब्धि पर केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय हैं।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, 2024 की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी मुंबई ने दुनिया की टॉप 150 यूनिवर्सिटीज में जगह बनाई है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी मुंबई ने अनुसंधान, स्टार्टअप और नवाचारों के बल पर एक बार फिर दुनियाभर में परचम लहरा दिया है।

2024 की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी

2024 की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में आईआईटी मुंबई को दुनिया के 150 विश्वविद्यालयों में जगह मिली है। इस उपलब्धि पर केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि आज भारतीय विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि इस साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 45 भारतीय विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में जगह बनाई है।

45 भारतीय विश्वविद्यालयों ने रैंकिंग में बनाई जगह

जी हां, इस बार 45 भारतीय विश्वविद्यालयों ने इस साल की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जगह बनाई है। इससे स्पष्ट है कि पिछले नौ वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया है। जहां नई शिक्षा नीति से नई क्रांति का संचार हुआ है तो वहीं पीएम मोदी के अथक प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

अलग-अलग पैमाने पर रैंकिंग की जाती है तैयार

उल्लेखनीय है कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग दुनियाभर के विश्वविद्यालयों को अलग-अलग पैमाने पर आंकने के बाद उसे स्कोर प्रदान करता है। इसी के आधार पर रैंकिंग तैयार की जाती है।

IIT मुंबई को रैंकिंग में कौन सा स्थान मिला ?

2023 की रैंकिंग में दुनिया के टॉप 150 विश्वविद्यालयों में आईआईटी बॉम्बे ने जगह बनाई है। आईआईटी मुंबई को इस रैंकिंग में 149 वां स्थान मिला है, जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 23 रैंक ऊपर है। वहीं इसके बाद दूसरा भारतीय संस्थान आईआईटी दिल्ली है। उसे 197 वीं रैंक दी गई है।

नई शिक्षा नीति से युवाओं को मिल रहे काफी अवसर

आईआईटी मुंबई की इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मोदी सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सुधारों को श्रेय दिया है। उन्होंने कहा, नई शिक्षा नीति से युवाओं को काफी अवसर मिल रहा है।

रैंकिंग में देश की ये यूनिवर्सिटीज भी शामिल

बता दें 2024 की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारत के 45 विश्वविद्यालय को जगह मिली है जिसमें आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी कानपुर, दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, आईआईएससी बेंगलुरु जैसे संस्थान QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में शामिल हैं।

कुल दो हजार 900 संस्थानों को रैंकिग में किया गया शामिल

QS के संस्थापक और सीईओ नुंजियो क्वाक्वेरेली ने कहा कि इस बार रैंकिंग में विश्व के दो हजार 900 संस्थानों को शामिल किया गया है जिसमें 45 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। साथ ही उन्होंने आईआईटी मुंबई को अब तक की सर्वोच्च रैंक हासिल करने के लिए बधाई दी है।

टॉप फाइव में रही ये यूनिवर्सिटीज

बता दें कि साल 2024 की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पहला स्थान-मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दूसरा स्थान- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, तीसरा स्थान- यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, चौथा स्थान- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और पांचवा स्थान-स्टेनफोर्ट यूनिवर्सिटी को मिला है।