भारत

जौड़ामाजरा की तरफ से चारों सरकारी मैडीकल कालेजों को सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को यकीनी बनाने के निर्देश

जौड़ामाजरा की तरफ से चारों सरकारी मैडीकल कालेजों को सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को यकीनी बनाने के निर्देश
  • PublishedNovember 3, 2022

चंडीगढ़, -स्वास्थ्य और मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने बुधवार को चारों सरकारी मैडीकल कालेजों को सभी अस्पतालों में ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।

पटियाला, अमृतसर, फरीदकोट और मोहाली के चार सरकारी मैडीकल कालेजों के अलग-अलग प्रोजेक्टों, विकास कामों और लम्बित पड़ीं माँगों का जायज़ा लेने के लिए आज यहाँ एक उच्च स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये कैबिनेट मंत्री ने उक्त संस्थाओं को सभी अस्पतालों में ज़रूरी दवाओं की उपलब्धता को तेज़ी से यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड के दौरान अपनी जान दांव पर लगा कर लोगों को सेवाएं प्रदान करने वाले अलग-अलग कोविड योद्धों को एडजस्ट करने के लिए विभाग की तरफ से किये जा रहे यत्नों का भी जायज़ा लिया।

उन्होंने अस्पतालों को हिदायत की कि मरीज़ों और विद्यार्थियों के लिए संस्थाओं में सहूलतों को अपग्रेड करने के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया जाये। उन्होंने किसी भी बकाया सेवा नियमों को सुधारने और ड्राफ्ट करने के लिए समयबद्ध कार्यवाही पर ज़ोर दिया। उन्होंने डायरैक्टोरेट को सीधे कोटे के अलग- अलग पदों के लिए समय पर इश्तिहार देने को यकीनी बनाने के लिए भी कहा।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कामकाज को और सुचारू बनाने और अफसरशाही को रोकने के लिए संस्थाओं के मुखियों के साथ शकित्यों को बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है। उन्होंने विभाग को माहिर और प्रतिभाशाली डाक्टरों को आकर्षित करने के लिए सुपरस्पैशलिस्टों को उत्साहित करने सम्बन्धी प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने किये जा रहे कामों की सराहना की और साथ ही इस बात पर ज़ोर दिया कि मरीजों को बेहतर सहूलतें उपलब्ध कराने के लिए और भी बहुत कुछ करने की ज़रूरत है।

इस मीटिंग में अलकनन्दा दयाल, सचिव मैडीकल शिक्षा और अनुसंधान, डॉ. अवनीश कुमार, डायरैक्टर स्वास्थ्य विभाग और चारों सरकारी मैडीकल कालेजों के प्रिंसिपल और मैडीकल सुपरडैंट मौजूद थे।
——–