भारत

अमन अरोड़ा द्वारा लोगों को दशहरे के त्योहार की गरिमापूर्ण बधाई

अमन अरोड़ा द्वारा लोगों को दशहरे के त्योहार की गरिमापूर्ण बधाई
  • PublishedOctober 5, 2022

चंडीगढ़, 4 अक्तूबर: -पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, आवास निर्माण और शहरी विकास और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने आज राज्य के लोगों को दशहरे के त्योहार की गरिमापूर्ण बधाई दी है।
अपने संदेश में कैबिनेट मंत्री ने कहा की विजयदशमी का शुभ मौका हम सभी को सत्य और नेकी के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। यह त्योहार बुराई पर नेकी की जीत का संदेश देता है और हम सभी को आदर्श समाज की सृजन करना के लिए मर्यादा-परषोतम भगवान राम की तरफ से दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
पंजाब निवासियों को शुभकामनाएं देते हुये श्री अमन अरोड़ा ने दशहरे के त्योहार को धर्म, जाति और नसल से ऊपर उठ कर धूमधाम से मनाने की अपील की जिससे भाईचारक सांझ और आपसी प्यार को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने परमात्मा के आगे अरदास की कि रंगीला और खुशहाल पंजाब की सृजना के लिए उनका मार्गदर्शन करें।