मनोरंजन

मुमताज ने चमकाई एक्ट्रेस की किस्मत, बच्चों की खातिर जिसने पीक पर छोड़ा करियर, दो शादियों के बाद भी रही तन्हा

मुमताज ने चमकाई एक्ट्रेस की किस्मत, बच्चों की खातिर जिसने पीक पर छोड़ा करियर, दो शादियों के बाद भी रही तन्हा
  • PublishedNovember 20, 2023

नई दिल्ली. 70-80 का वो दौर जब ज्यादातर हीरोइनें ट्रेडिशनल अवतार में नजर आती थीं, तब जीनत अमान ने अपने ग्लैमरस वेस्टर्न आउटफीट से खूब जलवा बिखेरा था. करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने अपने बच्चों की खातिर अपना बना बनाया करियर दांव पर लगा दिया था. प्रोफेशनल लाइफ में टॉप एक्ट्रेस को मात देने वाली जीनत को पर्सनल लाइफ में कभी सच्चा प्यार नहीं मिला.

अपने दौर में जीनत अमान ने कई एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. 70 के दशक में इंडस्ट्री में आते ही वह उस मुकाम तक पहुंच चुकी थीं कि एक्टिंग में उनका कोई सानी नहीं था. अपने एक्टिंग टैलेंट से उन्होंने सभी को अपना मुरीद बना दिया था. ये वो दौर था जब वह मेकर्स की पहली पसंद हुआ करती थीं. साल 1971 में मुमताज की वजह से उनका करियर चमक उठा था. अगर मुमताज हां कह देती तो शायद आज जीनत उस मुकाम पर ना होती जहां वह आज है. हालांकि उनके आते ही मुमताज का स्टारडम भी फीका पड़ गया था.

अमिताभ से भी बड़ा है एक्टर का स्टारडम, 1 साल में दीं 14 हिट फिल्में, 1992 में ब्लॉकबस्टर से हिला दिया था BO

बच्चों की खातिर पीक पर छोड़ा करियर
हिंदुस्तान टाइम्स को साल 2013 में दिए एक इंटरव्यू में जीनत ने अपनी जिंदगी के कई राज का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि अपने दौर में वह बाकी एक्ट्रेसेज शबाना आजमी या हेमा मालिनी की तरह एक्टिंग करियर में आगे क्यों नहीं बढ़ पाई थीं. उन्होंने बताया, ‘जब मेरे पति इस दुनिया से चले गए थे, उसके बाद बहुत कुछ बदल गया था. एक बुरा वक्त मुझे फेस करना पड़ा था. तब अपने बच्चों के साथ-साथ अपनी लाइफ प्लान करनी थी. उनके उज्जवल भविष्य के बारे में भी सोचना था. बस उन्हें सही समय देने के लिए मैंने अपना करियर दांव पर लगा दिया था. मैं उनका वो वक्त खोना नहीं चाहती थी.’

मुमताज की वजह से बनी स्टार
साल 1971 में फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में देवानंद, मुमताज और जीनत अमान नजर आई थीं. फिल्म में जीनत ने देव साहब की ऑनस्क्रीन बहन का किरदार निभाया था. लेकिन देवानंद ने ये किरदार पहले मुमताज को ऑफर किया था लेकिन वह फिल्म में एक्टर की बहन नहीं बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने ये रोल रिजेक्ट कर दिया और उनकी पत्नी की भूमिका निभाई थी, जबकि मुमताज एक तरह से फिल्म में कहीं खो गई थीं. फिल्म का गाना ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ काफी पॉपुलर हुआ था, जिसमें जीनत नजर आई थी. फिल्म में उनका ये किरदार और देवानंद के साथ केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म में मुमताज की वजह से जीनत का करियर चमक उठा था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी.

बता दें कि जीनत ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया. लेकिन असल जिदंगी उनकी बहुत ज्यादा सफल नहीं हो पाई थी. प्यार में उन्हें सिर्फ दर्द ही मिला. दो शादियां के बाद भी उन्हें तन्हा जीवन काटना पड़ा. आज उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी अपने लुक से बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी मात दे देती हैं.