मनोरंजन

नीलम कोठारी ने बॉबी देओल से क्यों तोड़ा था रिश्ता, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- ‘मुझे लगा कि देर नहीं हुई इसलिए…’

नीलम कोठारी ने बॉबी देओल से क्यों तोड़ा था रिश्ता, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी- ‘मुझे लगा कि देर नहीं हुई इसलिए…’
  • PublishedNovember 8, 2023

Bobby Deol Wanted To Marry Neelam: एक समय था जब बॉबी देओल और नीलम कोठारी के इंडस्ट्री में खूब चर्चे थे. हर तरफ हल्ला था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं और जल्दी ही शादी भी करेंगे. लेकिन, अचानक दोनों ने अपना 5 साल का रिश्ता खत्म कर दिया और लोग कयास लगाते रह गए कि आखिर ये रिश्ता क्यों टूट गया. जिस पर अब सालों बाद नीलम ने चुप्पी तोड़ी है.

मुंबईः नीलम कोठारी 90 के दशक की खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्रियों में से रही हैं. नीलम ने 1984 में रिलीज हुई ‘जवानी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और पहली ही फिल्म से दर्शकों के बीच छा गईं. हर तरफ बस उन्हीं का जलवा था. इस दौरान एक्ट्रेस का कई अभिनेताओं के साथ नाम भी जुड़ा. धर्मेंद्र के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के साथ भी नीलम का नाम जुड़ा था. दोनों करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे. ऐसे में चर्चा थी कि जल्दी ही दोनों शादी भी कर लेंगे. लेकिन, अचानक खबर आई कि नीलम और बॉबी का ब्रेकअप हो गया है. ऐसे में खुसफुसाहट थी कि पूजा भट्ट के चलते बॉबी और नीलम अलग हो गए. वहीं कुछ ने धर्मेंद्र को इसकी वजह बताया. हालांकि, इसके पीछे का सच क्या था किसी को सही-सही नहीं पता था. अब सालों बाद नीलम ने अपने और बॉबी देओल के ब्रेकअप पर खुद चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, 90 के दशक में बॉबी देओल और नीलम कोठारी करीब 5 साल तक सीरियस रिलेशनशिप में थे. लेकिन ये रिश्ता लंबे समय तक के लिए नहीं टिक पाया. अब हाल ही में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में नीलम ने अपने फैसले के पीछे की वजह का खुलासा किया है. नीलम के अनुसार उनका और बॉबी का रिश्ता किसी तीसरे की वजह से नहीं टूटा, बल्कि दोनों ने खुद आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था.

नीलम ने कहा- ‘मेरा विश्वास करिए, इस फैसले का किसी से कोई लेना देना नहीं है. मैं बस एक स्टार की पत्नी के रूप में अपना करियर खत्म नहीं करना चाहती थी. मुझे तो बस डर लग रहा था. बहुत डर. उस डर को मैं बयान नहीं कर सकती. मैंने सोचा ये डर शायद अब खत्म हो जाएगा. मैं बाद में कुछ गलत होने के बारे में नहीं सोच सकती थी. इसलिए मैंने देर से, बहुत देर से फैसला लिया. लेकिन, फिर महसूस हुआ कि अभी भी देर नहीं हुई है.’