भारत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंची, एक्यूआई 190 दर्ज

दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में पहुंची, एक्यूआई 190 दर्ज
  • PublishedOctober 25, 2023

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार आया है। नवीनतम SAFAR-India के आंकड़ों के अनुसार समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 190 ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई।सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास हवा की गुणवत्ता आज सुबह 273 (खराब) दर्ज की गई, जबकि नई दिल्ली में आईआईटी क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता 173 थी।

लोधी रोड में हवा की गुणवत्ता 149 दर्ज की गई जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आती है। SAFAR-India के अनुसार, सिग्नेचर ब्रिज और अक्षरधाम सहित क्षेत्रों में आज सुबह वायु गुणवत्ता 190 पर है। आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में कम से कम 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट में AQI 300 से ऊपर रहा। इसी बीच नोएडा में AQI 219 (खराब) और गुरुग्राम में 169 (मध्यम) दर्ज किया गया।

SAFAR के मुताबिक दिल्ली में प्रमुख सतही हवा उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से आने की संभावना है। हवा की गति 12-16 किमी प्रति घंटे होगी, जो शाम तक शांत हो जाएगी। सफर के 26 अक्टूबर को सुबह आसमान साफ रहने वाली है । चूंकि पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में पराली जलाने से राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता पिछले कुछ दिनों में खराब हो गई थी। आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक पराली जलाने के ढाई हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि पिछले दो वर्षों की तुलना में खेत में पराली जलाने की संख्या में कमी आई है ।

ग्रैप (GRAP) का दूसरा चरण लागू

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में बढ़े प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है, जिसके अंतर्गत सफाई और पानी छिड़काव कराया जा रहा है।

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ हवा की गति कम हो गई है, जिससे वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि आसपास के राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों से बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पराली जलाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। दिवाली, पराली और दशहरे के कारण अगले 10 से 15 दिन वायु प्रदूषण के लिहाज से महत्वपूर्ण रहने वाले हैं।

क्या है वायु गुणवत्ता सूचकांक ?

वायु गुणवत्ता सूचकांक जनता के लिए वर्तमान वायु गुणवत्ता स्थिति को आसानी से समझने के लिए मानक शब्दों का प्रयोग करते हुए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसमें छह AQI श्रेणियां हैं जिनमें “अच्छा संतोषजनक, मध्यम प्रदूषित,”खराब,बहुत खराब,और गंभीर शामिल हैं ।