मनोरंजन

राज कुंद्रा की आंखों में 2 द‍िन पहले आए थे शिल्पा शेट्टी के ल‍िए आंसू, हीरो बनते ही बदले तेवर, कर द‍िया ‘अलग’ होने का ऐलान!

राज कुंद्रा की आंखों में 2 द‍िन पहले आए थे शिल्पा शेट्टी के ल‍िए आंसू, हीरो बनते ही बदले तेवर, कर द‍िया ‘अलग’ होने का ऐलान!
  • PublishedOctober 20, 2023

नई दिल्ली. शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं. दोनों बॉलीवुड के पॉवर कपल माने जाते हैं. दोनों ने कैसे एक दूसरे का मुश्किल वक्त में हाथ थामे रखा, ये हर किसी ने देखा है. जल्द राज कुंद्रा बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहे हैं. दो दिन पहले ही उनकी आने वाली फिल्म UT69 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस दौरान उन्होंने फूट फूट कर आंसू बहाते भी देखा गया, लेकिन हीरो बनते ही लगता है राज कुंद्रा के तेवर ही बदल गए.

राज कुंद्रा बिजनेसमैन से हीरो बन गए हैं. उनकी फिल्म UT69 जल्द रिलीज होने वाली है. दो दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस दौरान उन्होंने शिल्पा शेट्टी की जमकर तारीफ की. ट्रेलर के रिलीज होने के 2 ही दिन बाद राज ने एक ट्वीट किया, जिसे उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने हिंट दिया कि वह अब अलग हो रहे हैं.

राज कुंद्रा के पोस्ट ने मचाई खलबली
राज कुंद्रा के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है. लोग अब सवाल कर रहे हैं कि क्या सच में शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा अलग हो रहे हैं? दरअसल, राज ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘हम अलग हो गए हैं और कृपया इस मुश्किल पीरियड में हमें टाइम दें.’ अब इस पोस्ट को लोग शिल्पा के साथ उनके रिश्ते को जोड़कर देख रहे हैं.