बैक टू बैक रिलीज हुई थीं हॉलीवुड फिल्म के3 रीमेक, तीनों निकली सुपरहिट, ऋषि- माधुरी-मनीषा संग चमके अरबाज-नाना
नई दिल्ली. बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों की सबसे ज्यादा भरमार है. हर साल रीमेक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती हैं और आते ही दर्शकों पर छा जाया करती हैं. कुछ ऐसा ही किस्सा फिल्म ‘याराना’, ‘दरार’ और फिल्म ‘अग्नि साक्षी’ के साथ भी देखा गया था. ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि सबसे गजब बात ये है कि ये तीनों ही फिल्में हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्लीपिंग विद द एनिमी’ (Sleeping with the Enemy) की रीमेक थी. यह फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी.
स्लीपिंग विद द एनिमी’ फिल्म को Joseph Ruben ने निर्देशित किया था. यह अपने जमाने में बेशुमार पैसे कमा कर पूरी दुनिया पर छा गई थी. इस फिल्म इम्प्रेस होकर बॉलीवुड के तीन अलग-अलग डायरेक्टरों ने अलग-अलग स्टार कास्ट के साथ तीन अलग-अलग फिल्में बनाई थी. गजब बात ये रही के वे भी Joseph Ruben की तरह खूब पैसे कमाए. ‘स्लीपिंग विद द एनिमी’ की पहली रीमेक फिल्म ‘याराना’ थी यह साल 1995 में आई थी. इसके बाद ‘दरार’ और ‘अग्नि साक्षी’ बनी. ये दोनों ही फिल्में साल 1996 में रिलीज रिलीज हुई थी. इस तरह ये फिल्में एक साल अंतराल में तीन बार बनीं.
पहले बात करते हैं ‘याराना’ फिल्म की जो एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी. इसे डेविड धवन ने निर्देशित और यूसुफ भट्ट और रीमा राकेशनाथ प्रोड्यूस किया था. फिल्म में लीड रोल ऋषि कपूर, माधुरी दीक्षित और राज बब्बर थे. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, यह फिल्म 4.75 करोड़ के बजट में बनी थी और दुनिया भर में 8 करोड़ से अधिक कमाई थी.
याराना’ के करीब 1 साल फिल्म ‘दरार’ बनीं. यह फिल्म 1996 में आई. इसे अब्बास-मस्तान ने निर्देशित और सुजीत कुमार प्रोड्यूस किया. ऋषि कपूर, जूही चावला और अरबाज खान ने बतौर लीड एक्टर इसमें काम किया. इस फिल्म से अरबाज खान अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म 4.50 करोड़ में बनी थी और बॉक्स ऑफिरस पर 6 करोड़ के आसपास कमाई की थी.