राज कपूर ने तीन पीढ़ियों को लेकर बनाई फिल्म, 1951 में साबित हुई कल्ट क्लासिक, कमाई के तोड़ दिए थे कई रिकॉर्ड
नई दिल्ली. राज कपूर की फिल्में रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छा जाती थीं. उनकी फिल्में सामाजिक संदेश और संगीत के लिए भी चर्चा में रहती थी. साल 1951 में वह भी वह एक ऐसी फिल्म लेकर आए थे जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. फिल्म का नाम था ‘आवारा’. उनकी इस फिल्म में उनकी तीन पीढ़ियों ने एक ही फिल्म में एक साथ काम किया था.
साल 1951 में आई राज कपूर और नरगिस दत्त के अभिनय से सजी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था. राज कपूर ने अपनी इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी. फिल्म इंडस्ट्री में भारतीय सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले राज कपूर ने करियर में कई ऐसी फिल्मों का निर्माण और निर्देशन किया जिन्होंने हिंदी सिनेमा को नई दिशा दी थी उनकी फिल्म आवारा ने भी काफी अच्छा सफलता हासिल की थी. फिल्म की कहानी, अभिनय, संगीत और गानों को भी काफी पसंद किया गया था.
राज कपूर की ये फिल्म उनके करियर की मील का पत्थर साबित हुई थी. ये फिल्म उनके लिए कई मायनों में अहम थी. वैसे तो राज कपूर की बनाई कई फिल्में हिंदी सिनेमा की माइल स्टोन फिल्मों में शामिल है, लेकिन अपनी इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदें थीं. फिल्म की कहानी एक खास संदेश भी देती है फिल्म में दिखाया गया है कि कोई भी इंसान जन्म से अपराधी नहीं होता, उसके हालात उसे जुर्म की दुनिया में झोंक देते हैं. इस फिल्म में राज कपूर के पिता की भूमिका पृथ्वीराज कपूर ने निभाई थी.
बहुत कम लोग जानते हैं कि ये राज कपूर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें राज की तीन पीढ़िया नजर आई थीं. फिल्म आवारा के जरिए उन्होंने अपने पिता और दादा जी बशेश्वर नाथ कपूर को डायरेक्टर किया था. बशेश्वर नाथ कपूर ने आवारा में जज की भूमिका में काम किया था. हालांकि वह फिल्म में कैमियो करते नजर आए थे. इतना ही नहीं राज कपूर के छोटे भाई शशि कपूर भी इस फिल्म में राज के बचपन की भूमिका में नजर आए थे.
फिल्म ‘आवारा’ में केएन सिंह विलेन जग्गा की भूमिका में नज आए थे, जो राज का उस्ताद यानी गुरू बन जाता है और उसे जुर्म की दुनिया में ले जाता है. इस फिल्म नरगिस भी लीड रोल में नजर आई थी. आवारा राज और नर्गिस की जोड़ी की एक यादगार फिल्म है. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के गानों भी सुपरहिट साबित हुए थे. ये वो दौर था जब राजकपूर और नर्गिस की प्रेमकहानी काफी चर्चित थी. दोनों ने साथ 17 फिल्मों में काम किया था.
बता दें ये फिल्म राज कपूर के करियर के लिए काफी अहम साबित हुई थी. इस फिल्म ने राज कपूर को अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई थी. फिल्म का टाइटल सॉन्ग ‘आवारा हूं या गर्दिश में आसमान का तारा हूं’, इतना पॉपुलर हुआ था कि इसे देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था. शेखर कपूर ने इस फिल्म की कमाई को लेकर ट्वीट करते हुए बताया था कि राज कपूर की ‘अवारा’ ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 35 मिलियन डॉलर का था. इस कलेक्शन को रुपए में बदला जाए तो कलेक्शन 286 करोड़ 32 लाख 65 हजार 500 रुपए का रहा. शेखर के इस ट्वीट पर लोगों हैरानी भी जताई और सवाल भी उठाए.