मनोरंजन

Imlie 3 के सेट पर दर्दनाक हादसा, करंट लगने से लाइटमैन की हुई मौत, प्रोड्यूसर-चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Imlie 3 के सेट पर दर्दनाक हादसा, करंट लगने से लाइटमैन की हुई मौत, प्रोड्यूसर-चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग
  • PublishedSeptember 22, 2023

नई दिल्ली. स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘इमली 3’ के सेट पर एक घटना से मेकर्स निशाने पर आ गए हैं. शो के सेट पर लाइटमैन महेंद्र यादव (उम्र 25) की करंट लगने से मौत हो गई. वह यूपी के बरेली के रहने वाले थे और गोरेगांव फिल्म सिटी में बतौर लाइटमैन काम किया करते थे. अब ‘ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन’ इस घटना का विरोध कर रहा है और ‘इमली 3’ के मेकर्स के सामने मृतक के परिवार के समर्थन में अपनी तीन मांगें रखी हैं.
इससे पहले भी इस तरह की दुखद घटनाओं की खबरें सामने आ चुकी हैं, जिससे सेट पर काम कर रहे लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लाइटमैन महेंद्र यादव को करंट लगने के बाद तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन रास्ते पर ही उसकी मौत हो गई. अभी तक ये बात सामने नहीं आई है कि मृतक को कहां और कैसे करंट लगा था. बताया जा रहा है कि महेंद्र यादव ‘इमली’ से पहले कई शोज़ के सेट पर लाइटमैन के तौर पर काम कर चुके थे.

एसोसिएशन ने रखी ये तीन मांगें
‘इमली 3’ के सेट पर इस दुखद घटना के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने तीन मांगें की हैं. पहला शो के प्रोड्यूसर गुल खान, पीएच 4 लायन फिल्म्स और चैनल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. दूसरा, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए और तीसरा ये है कि फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक और आयुक्त को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद शो ‘इमली 3’ की शूटिंग भी रोक दी गई है.