Close

Recent Posts

मनोरंजन

2006 में ऋतिक रोशन ने मारी थी ऐसी दहाड़, सिहर उठे थे सारे सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर हुआ था करोड़ों का खेल

2006 में ऋतिक रोशन ने मारी थी ऐसी दहाड़, सिहर उठे थे सारे सुपरस्टार, बॉक्स ऑफिस पर हुआ था करोड़ों का खेल
  • PublishedSeptember 19, 2023

नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) पिछले 23 सालों से फिल्मों में सक्रिय हैं और लगातार अपने दमदार एक्शन पैक्ड फिल्मों से दर्शकों का दिल जीतते ही आ रहे हैं. ऋतिक ने साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी पहली ही फिल्म से वह बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे. आज हम साल 2006 की बात करने जा रहे हैं, जहां बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन ने अपनी दो शानदार फिल्मों से कब्जा कर लिया था और किसी भी सुपरस्टार की कोई भी फिल्म उनके आगे नहीं निकल पाई थी. तो आइए, जानते हैं साल 2006 की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में…

1. धूम 2: ऋतिक रोशन की यह फिल्म साल 2006 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी थी, जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 151 करोड़ रुपये था. इस फिल्म को संजय गढ़वी द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु और उदय चोपड़ा भी लीड रोल में थे. फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से भारत, डरबन और रियो डी जनेरियो में की गई, जो ब्राजील में शूट होने वाली पहली बड़ी हिंदी फिल्म बन गई थी.

2. कृष: ऋतिक रोशन की यह फिल्म साल 2006 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. राकेश रोशन द्वारा निर्देशित और निर्मित यह एक सुपरहीरो फिल्म थी. इसमें ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थीं, जबकि नसीरुद्दीन शाह, रेखा, मानिनी मिश्रा, अर्चना पूरन सिंह और शरत सक्सेना सहायक भूमिकाओं में थे. इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 126.5 करोड़ रुपये था.

3. लगे रहो मुन्नाभाई: संजय दत्त की यह फिल्म साल 2006 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, जो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसे राजकुमार हिरानी ने लिखा था और उन्होंने ही इसका निर्देशिन भी किया था. इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 126.2 करोड़ रुपये था. यह 2003 की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ की अगली कड़ी थी, जिसमें संजय दत्त के साथ अरशद वारसी भी लीड रोल में नजर आए थे.