G20: मॉरीशस के PM प्रविंद कुमार जगन्नाथ का दिल्ली में स्वागत, शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ये विदेशी नेता आ रहे भारत
G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मेहमान दिल्ली पहुंचने लगे हैं। इसी क्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ गुरुवार को दिल्ली पहुंचे हैं। दिल्ली हवाई अड्डे पर केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग व पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने जुगनाथ का स्वागत किया। दिल्ली में 9 से 10 सितंबर के बीच जी-20 देशों की बैठक होनी है। इस बैठक में दुनिया के 20 ताकतवर देशों के नेता शामिल होंगे। G20 को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है और राष्ट्रीय राजधानी को भव्य तरीके से सजाया गया है।
इन देशों के प्रमुख नेता आ रहे हैं भारत
G20 शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग,सऊदी अरब के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान क्राउन प्रिंस, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज़, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल हिस्सा लेंगे। मेहमान देशों के रूप में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग, स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबू, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद, ओमान के उप प्रधानमंत्री सैय्यद असद बिन तारिक अल सईद हिस्सा लेंगें।
वैश्विक संस्थानों के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
वैश्विक संस्थानों के प्रतिनिधि भी G20 में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच रहे हैं। इस आयोजन में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, विश्व बैंक के चेयरमैन अजय बंगा, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के एमडी क्रिस्टालिना जॉर्जिवा, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के मुखिया गिल्बर्ट फॉसौं होउंगबो और विश्व व्यापार संगठन के डीजी नगोज़ी सहित अन्य वैश्विक संगठनों के प्रमुख व जिम्मेदार अधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने दिल्ली आ रहे हैं।
G20 के सदस्य देश
G20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, यूके और यूएस और यूरोपीय यूनियन (27 सदस्य) शामिल है।