90 करोड़ी फिल्म, 14 भाषाओं में होगी रिलीज, पहली झलक देख ली तो भूल जाएंगे जेलर और KGF
नई दिल्ली. आपको फिल्म बाहुबली का वह झरना याद होगा, जिस पर चढ़ने के दौरान कई बार ‘बाहुबली’ यानी प्रभास नीचे गिरते हैं. आपको फिल्म ‘पुष्पा’ के वह बेहतरीन स्टंट भी याद होंगे, जो अल्लू अर्जुन को एक सुपर हीरो जैसा दिखाते हैं. शायद ही कोई दर्शक ‘केजीएफ’ की वह पहली झलक भूल पाया होगा जिसमें यश का ‘राउडी’ अंदाज दिखाया गया था. लेकिन कुछ दिनों बाद आपको कुछ ऐसा दिखाई देने वाला है, जिसे देखकर आप एक बार फिर साउथ इंडस्ट्री की वाह-वाह करने पर मजबूर हो जाएंगे.
साल 2024 में रिलीज होने वाली इस मलयालम फिल्म की पहली झलक ही दर्शकों को रहस्य और रोमांस से सराबोर कर रही है. सोशल मीडिया पर फिल्म की पहली झलक सामने आई तो दर्शकों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. यहां तक की यह भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म ‘सालार’, ‘बाहुबली’ भी बड़ी सुपरहिट हो सकती है.
14 भाषाओं में होगी रिलीज
हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘कत्तानार- द वाइल्ड सारसरर की. सारसरर का हिंदी अर्थ है ‘जादूगर’ और फिल्म के फस्ट लुक लोगों को एक जादूगर की तरह ही आकर्षित कर रहा है. ओरिजिनली मलयालम में बन रही इस फिल्म को 14 भाषाओं में बनाया जा रहा है. इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, चाइनीज, फ्रेंच, कोरियन, रशियन, इटालियन, जैपनीज और इंडोनेशियन शामिल है. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं साउथ के मशहूर डायरेक्टर रोजिन थॉमस. 2024 में फिल्म का पहला पार्ट आएगा.
आउटडोर नहीं ऐसे हुई फिल्म की शूटिंग
फिल्म ‘बाहुबली’ में एनिमेशन को जिस तरह रियलिटी की तरह दिखाया गया, उसे लोगों ने खासा पसंद किया था. अब कत्तानार में भी आपको बाहुबली सरीखे ही स्टंट और सीन्स दिखाई देंगे. लेकिन आपको यह जानकर अचंभा होगा की फिल्म को आउटडोर में नहीं बल्कि 45000 स्क्वायर फीट के एक स्टूडियो में शूट किया गया है. स्टूडियो को विशेष तौर पर इसी फिल्म के लिए डिजाइन किया गया और उसके बाद इसमें शूटिंग की गई.