भारत

सभी RRB डिजिटल ऑनबोर्डिंग की क्षमता हासिल करे: केन्द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण

सभी RRB डिजिटल ऑनबोर्डिंग की क्षमता हासिल करे: केन्द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • PublishedSeptember 1, 2023

केन्द्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में डिजिटल सुविधा को उन्‍नत बनाने पर जोर दिया है। निर्मला सीतारमण ने कल नई दिल्ली में उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) की डिजिटल क्षमता के उन्नयन पर जोर दिया और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पीएनबी के साथ जुड़े सभी आरआरबी 1 नवंबर 2023 तक डिजिटल ऑनबोर्डिंग की क्षमता हासिल कर लें।

समीक्षा बैठक के दौरान सीतारमण ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से प्रधानमंत्री जन-धन योजना खातों की पुनरावृति समाप्‍त करने को कहा है । उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर और हिमाचल प्रदेश के सेब उत्‍पादों को भंडारण सुविधा उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया। वित्‍त मंत्री ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क बढ़ाने पर जोर दिया।

उन्‍होंने मुद्रा योजना और वित्‍तीय समावेशन में लोगों की भागीदारी बढाने पर बल दिया और बैंकों से निर्धारित योजनाओं को निश्चित समयसीमा अवधि में पूरा करने को कहा।

इस बैठक में दौरान वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) के सचिव, अपर सचिव, डीएफएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), संबंधित राज्य सरकारों, नाबार्ड, प्रायोजक बैंकों एवं आरआरबी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।