मनोरंजन

छोटा कद, मामूली चेहरा, लेकिन कॉमेडी का किंग बन गया कंपनी का मजदूर, आज बंगला गाड़ी के साथ करोड़ों के हैं मालिक

छोटा कद, मामूली चेहरा, लेकिन कॉमेडी का किंग बन गया कंपनी का मजदूर, आज बंगला गाड़ी के साथ करोड़ों के हैं मालिक
  • PublishedAugust 19, 2023

मुंबई.जॉनी लीवर ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. इनमें से ज्यादातर फिल्मों में जॉनी ने अपनी कॉमेडी से चार चांद लगा दिए. कंपनी में मजदूरी का काम करने से शुरू हुआ ये सफर जॉनी को कॉमेडी का किंग बना गया. जॉनी लीवर ने अपनी जिंदगी में मेहनत कर ऐसी मिसाल कायम की है, जिसे अभिनय के क्षेत्र में आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी. आज जॉनी लीवर के पास कई लग्जरी कारें, आलीशान घर और करोड़ों की संपत्ति है.

छोटा कद, मामूली चेहरा और बेमिसाल टैलेंट, यही तीन शब्द जॉनी लीवर की सफलता के शिखर कहानी बयां करते हैं. हिंदुस्तान लीवर कंपनी में सबसे छोटे तबके के कर्मचारी से बॉलीवुड में कॉमेडी का किंग बनने का सफर बेहद दिलचस्प है. जॉनी लीवर ने अपनी कॉमेडी से करीब 2 दशकों और 2 पीढ़ियों का दिल बहलाया. जॉनी लीवर की जिंदगी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. तेलुगू परिवार में 14 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश में जन्मे जॉनी के पिता मुंबई की हिंदुस्तान यूनिलीवर में ऑपरेटर के पद पर काम करते थे. महज 2 साल की उम्र में मुंबई के धारावी इलाके के स्लम में जॉनी अपने 4 भाई-बहनों और माता-पिता के साथ रहने लगे. पांच बच्चों के खर्चे का बोझ और कम तनख्वाह में जॉनी के पिता की जिंदगी बीत रही थी. जॉनी अपने 5 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे तो महज 7वीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ पिता के साथ परिवार की जिम्मेदारियां संभाल लीं.

जॉनी लीवर ने अपने पिता के साथ यूनीलीवर में काम करना शुरू कर दिया. 13 बार फिल्म फेयर में नॉमिनेट और 2 बार अवॉर्ड जीतने वाले जॉनी लीवर आज इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग हैं. जॉनी लीवर ने अपने करियर की शुरुआत भी कॉमेडी से ही की. जॉनी महज 18 साल के थे और यूनीलीवर में मजदूरी करते थे. जॉनी का असली नाम जॉन प्रकाश राव जानुमाला है. हिंदुस्तान लीवर कंपनी में काम करने के दौरान कंपनी के एक कार्यक्रम में जॉनी लीवर को स्टेज कॉमेडी के लिए बुलाया गया. यहां 18 साल के जॉनी ने अपने बॉस लोगों की ऐसी मिमिक्री की लोग हंस हंस के लोटपोट हो गए. यहीं से लोगों ने उन्हें जॉनी लीवर नाम दिया. यहीं से जॉनी का सपना जागा और जॉनी आज बॉलीवुड में कॉमेडी के बादशाह बन गए हैं.