भारत

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने केवडिया, गुजरात में 19वीं समुद्री राज्य विकास परिषद (एमएसडीसी) की बैठक की शुरुआत की

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय ने केवडिया, गुजरात में 19वीं समुद्री राज्य विकास परिषद (एमएसडीसी) की बैठक की शुरुआत की
  • PublishedAugust 19, 2023

पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) ने केवडिया, गुजरात में 19वीं समुद्री राज्य विकास परिषद (एमएसडीसी) की बैठक की शुरुआत की। इस दो दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री, एमओपीएसडब्ल्यू श्री सर्बानंद सोनोवाल ने की। इस अवसर पर राज्य मंत्री एमओपीएसडब्ल्यू श्री श्रीपद नाइक, राज्य मंत्री एमओपीएसडब्ल्यू श्री शांतनु ठाकुर, एमओपीएसडब्ल्यू सचिव श्री टी. के. रामचंद्रन, सभी तटीय राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों, केंद्र सरकार के मंत्रालयों, भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल आदि के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

एमएसडीसी एक शीर्ष सलाहकार निकाय है जिसका गठन बड़े और प्रमुख पत्तनों के अलावा अन्य पत्तनों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मई 1997 में समुद्री क्षेत्र के विकास के लिए किया गया था। सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न परियोजनाओं के विकास, क्षेत्र के सामने आने वाले मुद्दे और चुनौतियां और महत्वपूर्ण उपलब्धियों से संबंधित विभिन्न व्यावहारिक सत्र शामिल थे। इस दौरान प्रमुख और गैर-प्रमुख पत्तनों, तटीय पत्तनों और समुद्री बोर्डों के बीच बेहतर समन्वय को बढ़ावा देने के लिए कई विचार सामने रखे गए।