मनोरंजन

72 साल में कायम रजनीकांत का जलवा, Jailer के लिए ली 100 करोड़ से ज्यादा फीस, Jackie Shroff को सिर्फ 4 करोड़

72 साल में कायम रजनीकांत का जलवा, Jailer के लिए ली 100 करोड़ से ज्यादा फीस, Jackie Shroff को सिर्फ 4 करोड़
  • PublishedAugust 9, 2023

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, थलाइवर प्रति फिल्म 120 करोड़ रुपए की बोली लगाते हैं. ऐसा भी कहा गया था कि अभिनेता अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि अपने पेंडिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद कुछ वर्षों में उनके रिटायर हो जाएंगे. हालांकि, जेलर में उनका जोश देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता कि वे फिल्मों को अलविदा कहेंगे, क्योंकि अब भी वे 100 करोड़ रुपए से ज्यादा फीस ले रहे हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नेल्सन की एक्शन से भरपूर फिल्म जेलर 225 करोड़ के बजट पर बनी है, जिसमें से एक हिस्सा स्टार-स्टडेड कलाकारों द्वारा घर ले जाया गया था. रजनीकांत ने फिल्म के बजट का 48% हिस्सा खुद लिया, यानी फिल्म में अपनी भूमिका के लिए उन्होंने 110 करोड़ की भारी भरकम फीस ली है.

रजनीकांत ने 2 साल फिर ‘जेलर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है. नेल्सन द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर फिल्म की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. यह हाई-ऑक्टेन फिल्म 10 अगस्त को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है, जो दुनिया भर के प्रशंसकों के लिए एक सिनेमाई सौगात का वादा करती है. प्रचार इतना बड़ा है कि उनके गृह राज्य चेन्नई और बेंगलुरु में कई कार्यालयों ने कर्मचारियों के लिए 10 अगस्त को छुट्टियों की घोषणा की है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म का बजट कितना था और कलाकारों ने अपनी भूमिकाओं के लिए कितनी फीस ली थी?