2 एक्टर ने विलेन बनकर ली बॉलीवुड में एंट्री, फिर बने हीरो, हिल गए राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन
मुंबई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े-बड़े कलाकार हुए हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी से न सिर्फ ऑडियंस को बल्कि अपने को-एक्टर्स और इंडस्ट्री में काम करने वाले अन्य कालाकारों को प्रभावित किया. दिलीप कुमार, गुरु दत्त, देवानंद, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, सलमान खान ऐसे ही कलाकार है, जिन्होंने अपने स्टारडम से इंडस्ट्री के लोगों को हिला कर रख दिया. लेकिन 1960 के आखिरी दशक में दो ऐसे कलाकारों ने बॉलीवुड में कदम रखे, जिससे उस दौर के बड़े-बड़े स्टार हिल गए थे.
खास बात यह है कि इन दोनों ही कलाकारों ने अपनी-अपनी डेब्यू फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया था. लेकिन बाद में वह इतने बड़े हीरो बने कि आजतक उनका नाम चलता है. एक एक्टर की कदकाठी और पर्सनैलिटी, तो अमिताभ बच्चन को टक्कर देती थी. लेकिन दूसरा कलाकार अपने सांवले रंग और चेहरे पर निशान होने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा और बॉलीवुड पर राज करने लगा.
अबतक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं. नहीं, समझे हैं, तो बताते हैं हम बात कर रहे हैं विनोद खन्ना और शत्रुघ्न सिन्हा की. दोनों ने अपनी-अपनी डेब्यू फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था. विनोद खन्ना ने साल 1968 में आई फिल्म ‘मन का मीत’ से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने प्राण नाम के विलेन का किरदार निभाया था.