मणिपुर हिंसा देख थर्राए अक्षय कुमार, रितेश देशमुख भी हैं गुस्से में, आशुतोष राणा बोले- इतिहास साक्षी है…
नई दिल्ली. मणिपुर में दो महिलाओं को सड़क पर नग्न कर घुमाने और उनके साथ गैंग रेप करने की घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. ये घटना 4 मई को मणिपुर की राजधानी इंफाल से 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुई है. इस घटना का वीडियो बुधवार शाम सोशल मीडिया पर सामने आया और इसके बाद से ही चारों तरफ से इसपर गुस्सा सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना को देश को शर्मसार करने वाली घटना कहा है. इस घटना पर अब बॉलीवुड सितारों की भी नाराजगी और आक्रोश सामने आया है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख जैसे सितारों ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाओं के साथ एक खेत में गैंगरेप किया गया. ये दोनों महिलाएं कुकी जनजाति से हैं. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिंग, गैंगरेप और हत्या का मामला दर्ज किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्टर अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हिंसा का वीडियो देश घृणा और गुस्से से हिल गया हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि इन आरोपियों को ऐसी सजा मिले कि भविष्य में कोई भी ऐसे घृणित कृत को अंजाम देने के बारे में सोचने की भी जुर्रत न करे.’
वहीं एक्टर रितेश देशमुख ने भी अपने गुस्से का इजहार सोशल मीडिया पर करते हुए लिखा, ‘मणिपुर में हो घटना महिलाओं के साथ हुई, उसका वीडियो देखकर स्तंब्ध हूं. मैं गुस्से से भरा हुआ हूं. ऐसे अपराध को करने वाला कोई भी आदमी बचना नहीं चाहिए. महिलाओं के सम्मान पर हमला मानवता पर हमला करने जैसा है.’