मनोरंजन

‘देवदास’ का रोल निभाने से पहले परेशान थे दिलीप कुमार, खूब लगाए स्टूडियो के चक्कर, वजह जानकर नहीं होगा यकीन

‘देवदास’ का रोल निभाने से पहले परेशान थे दिलीप कुमार, खूब लगाए स्टूडियो के चक्कर, वजह जानकर नहीं होगा यकीन
  • PublishedJuly 11, 2023

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्मों में काम किया जो यादगार बन गई. उनकी खास फिल्मों की वजह से ही उन्हें ट्रेजडी किंग भी कहा जाता है. लेकिन अपने करियर की यादगार फिल्मों में से एक ‘देवदास’ को करने से पहले वह काफी डरे हुए थे. इस फिल्म के एक सीन के लिए तो वह सेट के चक्कर लगाते भी नजर आए थे. आइए जानते हैं क्या हे पूरा किस्सा

यूं तो दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग करियर में कई ऐसी फिल्में की जिनमें उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए जिन्हें देख लोग उनके मुरीद हो गए थे. साल 1955 में आई उस फिल्म का नाम था ‘देवदास’. ये फिल्म शरत चंद्र चट्टोपाध्याय के एक नॉवल पर आधारित थी. इस फिल्म को साइन करने से पहले दिलीप कुमार काफी परेशान थे. क्योंकि उन्हें लग रहा था कि इस तरह के किरदार को निभाने से कहीं यूथ को किसी गलत दिशा में ना चला जाए. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिलीप कुमार काफी परेशान थे.

दिलीप कुमार ने इस फिल्म में अपने देवदास के किरदार के लिए काफी मेहनत की थी. कहा जाता है कि दिलीप साहब अपने किरदार में खो जाते थे उनकी एक्टिंग टैलेंट का कोई सानी नहीं रहा. साल 1955 में आई ‘देवदास’ के एक सीन के लिए उन्हें काफी थका हारा और शराब के नशे में धुत्त दिखना था और दुखी चंद्रमुखी कहती है, “और मत पियो देवदास. फिल्म के सेट पर वैयजंतीमाला अपने डायलॉग के साथ तैयार थीं पर दिलीप कुमार कहीं नजर नहीं आ रहे थे. कैमरामैन ने बताया कि दिलीप साहब काफी देर से लगातार सेट के चक्कर लगा रहे हैं.