Close

Recent Posts

मनोरंजन

सना खान के घर में गूंजी किलकारी, मां बनते ही सुनाई गुड न्यूज, कहा- ‘अल्लाह ताला ने हमें…’

सना खान के घर में गूंजी किलकारी, मां बनते ही सुनाई गुड न्यूज, कहा- ‘अल्लाह ताला ने हमें…’
  • PublishedJuly 6, 2023

नई दिल्ली. ग्लैमर की दुनिया से दूर हो चुकीं सना खान (Sana Khan) अब मां बन गई हैं. उन्होंने पति अनस सैयद (Anas Saiyad) के साथ नन्हें मेहमान का स्वागत किया है. सना खान ने बेटे को जन्म दिया है. इसकी जानकारी सना ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को दी है. सना ने मां बनने की खबर के साथ-साथ एक प्यारा सा नोट भी शेयर किया है, जिस पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दो हाथ के साथ एक नन्हा हाथ नजर आ रहा है. इसके साथ ही वीडियो में लिखा है, ‘अल्लाह ताला ने मुकद्दर में लिखा, फिर उसको पूरा किया और आसान किया, और जब अल्लाह देता है, तो खुश और मुसर्रत के साथ देता है, तो अल्लाह ताला ने हमें बेटा दिया.’

आपके प्यार और दुआ के लिए शुक्रिया
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सना खान ने कैप्शन में लिखा, ‘अल्लाह हमें हमारे बच्चे के लिए सबसे अच्छा वर्जन बनाए. अल्लाह की अमानत है बेहतरीन बनना है. आपके प्यार और दुआ के लिए शुक्रिया, जिसने इस खूबसूरत सफर में हमारे दिलों और रूह को खुश रखा.’ सना खान के इस पोस्ट पर फैंस ने बधाई और शुभकानाओं की झड़ी लगा दी है. फैंस कमेंट सेक्शन में सना खान और उनके पति अनस को जमकर बधाइयां दे रहे हैं.