Close
मनोरंजन

एक्सीडेंट की खबरों के बीच भारत लौटे शाहरुख खान, सर्जरी के बाद न पट्टी दिखी न टांके, तबीयत पूछते रह गए पैप्स

एक्सीडेंट की खबरों के बीच भारत लौटे शाहरुख खान, सर्जरी के बाद न पट्टी दिखी न टांके, तबीयत पूछते रह गए पैप्स
  • PublishedJuly 5, 2023

नई दिल्ली. शाहरुख खान के लेकर मंगलवार दोपहर एक खबर आई, जिसके बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर परेशान होने लगे. कहा गया कि अमेरिका में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका एक एक्सीडेंट हो गया, जिसकी वजह से उनकी नाक में चोट आई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उनकी एक माइनर सर्जरी भी हुई. खबर को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि आज सुबह किंग खान अपने परिवार के साथ वापस लौट आए हैं. लेकिन किंग खान को देख लोग हैरान हैं, क्योंकि सर्जरी के बाद न पट्टी दिखी न टांके. उन्हें देख ऐसा लग ही नहीं रहा है कि उन्हें कोई चोट भी लगी है.

शाहरुख खान के चोट लगने की खबर सहीं है या अफवाह? सवाल इसलिए क्योंकि किंग खान की ताजा तस्वीरें और वीडियोज जो सामने आ रहे हैं. उनको देख तो उनकी नाक पर या कहीं पर भी किसी भी तरह की चोट का नामोनिशान नहीं दिखा. इस दौरान एयरपोर्ट पर पैपराजी ने किंग खान से सेहत को लेकर भी सवाल किए.

न चोट न ही निशान
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी और बेटे अबराम के साथ मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए स्पॉट हुए. उन्होंने ब्लू स्वेटशर्ट और ब्लैक कैप पहनी थी, जिसमें उन्हें देख ये नहीं लग रहा है कि उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट लगी है. वह एकदम फिट नजग आ रहे हैं. बीते दिन खबरें थीं कि उनकी नाक का एक सर्जरी हुई है, लेकिन उनकी नाक पर भी न कोई पट्टी थी और न किसी तरह को चोट के निकान या टांके.