कहां होगी रफ्तार की रानी वंदे भारत ट्रेनों की सर्विस? आ गया है बड़ा अपडेट
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली में वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) के लिए एक नए रखरखाव शेड (Maintenance Shed) के निर्माण की अनुमति दी है. CM केजरीवाल ने परियोजना के निर्माण के लिए भूमि खाली करने के लिए पेड़ों को हटाने और ट्रांसप्लांटेशन करने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बता दें कि कूरबस्ती में नया ट्रेन शेड बनेगा.
प्राप्त जानकारी के कम से कम 70 पेड़ों का ट्रांसप्लांटेशन किया जाएगा और 8 पेड़ों को साइट से हटा दिया जाएगा, जिनकी जगह 780 नए पेड़ लगाए जाएंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस परियोजना, जिसे ट्रेन 18 के नाम से भी जाना जाता है, भारत के मेक इन इंडिया अभियान का एक प्रमुख हिस्सा है. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा निर्मित और अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन द्वारा डिजाइन की गई, अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (EMU) ट्रेनें अत्याधुनिक तकनीक के साथ आती हैं, जो पुनर्योजी ब्रेकिंग, स्वचालित दरवाजे जैसी सुविधाएं प्रदान करती हैं.