राज्य के सभी राशन डिपूओं पर विस्तृत जानकारी दर्शाते बैनर लगाने ज़रूरी
चंडीगढ़, 15 जून:-लाभपात्रियों को अनाज के वितरण पर लगाई गई कटौती, राशन कार्डों को शामिल करने/ हटाने के लिए पोर्टल पर रोक और राशन कार्डों की जांच के लिए सर्वेक्षण करवाने संबंधी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पंजाब राज्य खाद्य कमीशन ( पी. ऐस्स. ऐफ्फ. सी.) के चेयरमैन डी. पी. रेड्डी और सदस्यों ने ख़ुराक, सिविल स्पलाई और खपतकार मामले विभाग के सीनियर आधिकारियों के साथ मीटिंग की।
आज यहाँ सैक्टर 39 स्थित आनाज भवन में हुई मीटिंग दौरान चेयरमैन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सूबे के सभी राशन डिपूओं पर कमीशन के हेल्पलाइन नंबर के इलावा अलग- अलग अधिकारों, वैबसाईट, शिकायतों के पोर्टल को दर्शाते हुए और बेहतर शिकायत निवारण विधि दर्शाते बैनर लगाये जाने चाहिएं।
इस मौके विभाग के डायरैक्टर घनश्याम थोरी ने बताया कि ई- पोज़ और तोल मशीनें की खरीद के लिए टैंडर जारी कर दिए गए हैं। टैंडरों को अंतिम रूप देने उपरांत, प्रत्येक डीपू होल्डर को ई- पोज और तोल मशीनें प्रदान की जाएंगी।
इस मौके दूसरे के इलावा ख़ुराक, सिवल स्पलाई और खपतकार मामले विभाग के सचिव गुरकिरत किरपाल सिंह और विभाग के ओर अधिकारी भी उपस्थित थे।