मनोरंजन

सलमान की एक्ट्रेस को करनी पड़ी थी बी ग्रेड फिल्में, करियर में 1 लीड रोल को तरसती रहीं, अब कहां हैं गुम ?

सलमान की एक्ट्रेस को करनी पड़ी थी बी ग्रेड फिल्में, करियर में 1 लीड रोल को तरसती रहीं, अब कहां हैं गुम ?
  • PublishedJune 15, 2023

नई दिल्ली. साल 1985 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद एक्ट्रेस सोनू वालिया (Sonu Walia) ने एक्टिंग में करियर बनाने का सपना देखा. सपना सच भी हो गया. सोनू ने साल 1988 में रेखा की फिल्म ‘खून भरी मांग’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सोनू उस दौर में हर तरह के सींस करने के लिए खासतौर पर पहचानी जाती थीं. लेकिन अपनी ही एक खूबी जब कमी बन गई तो एक्ट्रेस ने देखते ही देखते फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी.

साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘खून भरी मांग’ में रेखा और कबीर बेदी के अलावा एक और बेहद खूबसूरत हसीना भी नजर आई थी. उनका नाम था सोनू वालिया. यह वही सोनू वालिया थीं, जिन्होंने 1985 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. सोनू ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ज्यादा लंबाई की वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ. दरअसल, सोनू की हाइट लगभग 5 फुट 8 इंच है, जिसके चलते उन्हें ज्यादा फिल्मों में काम नहीं मिल पाता था. अपने दौर में सोनू की गिनती ग्लैमरस एक्ट्रेस में होती थी. साल 1988 में उनकी फिल्म आकर्षण में भी वह अपने सींस को लेकर काफी चर्चा में रही थीं.