Close

Recent Posts

मनोरंजन

बेहद संस्कारी है बॉलीवुड का ये विलेन, कभी महेश भट्ट ने सेट से निकलवा दिया था बाहर, ‘संघर्ष’ से मिली पहचान

बेहद संस्कारी है बॉलीवुड का ये विलेन, कभी महेश भट्ट ने सेट से निकलवा दिया था बाहर, ‘संघर्ष’ से मिली पहचान
  • PublishedJune 8, 2023

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) ने कई फिल्मों में विलेन के रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी है. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने ‘दुश्मन’ और ‘संघर्ष’ जैसी फिल्मों में कई ऐसे किरदार निभाए जिन्हें लोग शायद ही कभी भुला पाएगा. अपने किरदारों में वह जान फूंक देते हैं. जबकि रियल लाइफ में वह अपने किरदारों से पूरी तरह अलग हैं. रियल लाइफ में बॉलीवुड का ये विलेन काफी संस्कारी है.

एक्टर, प्रोड्यूसर, होस्ट, लेखक और उम्दा अभिनेता आशुतोष राणा सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी, तेलुगू कन्नड़, तमिल फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. आशुतोष एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ संजीदा इंसान और फैमिली मैन भी हैं. सोशल मीडिया पर पॉपुलर आशुतोष अपनी वाइफ रेणुका शहाणे के साथ ज्ञान और संस्कार की बातें शेयर करते रहते हैं. लेकिन इसी संस्कारी एक्टर को अपने संस्कार ही वजह से कभी काफी बेइज्जती झेलनी पड़ गई थी. एक बार तो एक्टर को फिल्म के सेट से भी बाहर कर दिया गया था. आइए जानते हैं क्या था पूरा किस्सा.