मनोरंजन

पहले कान्स फेस्टिवल में मारी एंट्री, अब इंडियन मॉडल से इश्क लड़ाते दिखे लियोनार्डो डिकैप्रियो, 25 साल छोटी हैं गर्लफ्रेंड नीलम!

पहले कान्स फेस्टिवल में मारी एंट्री, अब इंडियन मॉडल से इश्क लड़ाते दिखे लियोनार्डो डिकैप्रियो, 25 साल छोटी हैं गर्लफ्रेंड नीलम!
  • PublishedJune 7, 2023

मुंबई. हॉलीवुड के सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सजग रहते हैं. लियोनार्डो की बर्थडे पार्टी हो या फिर उनके घर दोस्तों का मिलना-जुलना, दोनों ही मौकों पर मेहमानों को फोटो खींचने तक की मनाही रहती है. बीते दिनों लियोनार्डो ने अपने जन्मदिन पर मेहमानों को तो बुलाया था लेकिन उन्हें सेरेमनी की फोटो खींचने की इजाजत नहीं दी थी. इतनी सावधानी रखने के बाद भी लियोनार्डो के फैन्स उनकी निजी जिंदगी की जानकारी जुटा ही लेते हैं.

अब ऑस्कर विजेता एक्टर लियोनार्डो इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबर ये है कि लियोनार्डो भारतीय मूल की ब्रटिश मॉडल नीलम गिल को डेट कर रहे हैं. हाल ही में लियोनार्डो अपनी मां के साथ नीलम से मिलने एक रेस्टोरेंट पहुंचे थे. यहां से दोनों को एक साथ बाहर निकलते देखा गया. जिसके बाद फैन्स ने दोनों के अफेयर का अंदाजा लगाया है. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब दोनों साथ में नजर आए हों.

इससे पहले लियोनार्डो और नीलम गिल को एक साथ कान्स फेस्टिवल में भी देखा गया था. कान्स फेस्टिवल में दोनों ने एक साथ एंट्री मारी थी. यहां लियोनार्डो की फिल्म भी नॉमिनेट की गई थी. इसी क्रम में लियोनार्डो अपनी कथित गर्लफ्रेंड नीलम गिल के साथ नजर आए थे. इसके बाद हाल ही में लियोनार्डो अपनी मां के साथ लंदन के चिल्ट्रन फायर हाउस में डिनर करने पहुंचे थे. हॉलीवुड की एक न्यूज संस्था ‘पेज सिक्स’ के मुताबिक ‘लियोनार्डो दूसरी बार नीलम के साथ पब्लिक प्लेस पर नजर आए थे. इससे पहले लियोनार्डो और नीलम के बीच कान्स फेस्टिवल में भी अच्छी जुगलबंदी देखने को मिली थी.’