Dahaad Review: सोनाक्षी सिन्हा ढूंढ रही हैं 29 लड़कियों का सीरियल किलर, ढीले सस्पेंस के चलते धीमी पड़ी ये ‘दहाड़’
नई दिल्ली. सोनाक्षी सिन्हा ने अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘दहाड़’ के साथ ओटीटी पर अपनी एंट्री मार दी है. सोनाक्षी इस सीरीज में ‘लेडी सिंघम’ यानी पुलिसवाली के किरदार में नजर आई हैं. जोया अख्तर और रीमा काग्ती के प्रोडक्शन में बनी और रीमा काग्ती और रुचिका ओबरॉय द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में एक सीरियल किलर की कहानी है, जो लड़कियों को मार रहा है. इस सीरियल किलर के अवतार में नजर आए हैं एक्टर विजय वर्मा. 8 एपिसोड की ये वेब सीरीज रिलीज हो चुकी है और आइए बताते हैं आपको कि आखिर ये सीरीज कैसी है.
कहानी: ये कहानी सेट है राजस्थान के मंडावा की जहां एक भाई अपनी बहन के लापता होने की रिपोर्ट लिखाने आता है. इसी बीच एक लव-जिहाद का मामला भी सामने आया है क्योंकि ठाकुरों की लड़की मुस्लिम लड़के के साथ भाग जाती है. पुलिस इस हाई-प्रोफाइल मामले में लगती है और इसी का फायदा उठाकर ये भाई भी पुलिस से कह देता है कि उसकी बहन भी मुस्लिम लड़के के साथ भागी है. पुलिस इस लड़की को ढूंढना शुरू करती है और इसी एक लड़की को ढूंढते-ढूंढते पुलिस को पता चलता है कि ऐसी एक-दो नहीं बल्कि कई लड़कियां अपने-अपने घरों से भागी हैं और बाद में इनके साइनाइड खा कर सुसाइड करने की खबर सामने आती है. कुल 29 लड़कियों की सेम पैटर्न में मौत हुई है और धीरे-धीरे पता चलता है कि ये सुसाइड नहीं बल्कि सीरियल किलर का मामला है. इन सारे मामलों की छानबीन कर रही हैं मंडावा के पुलिस थाने की एसआई अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा). उनका साथी पारगी (सोहम शाह) उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करता, जबकि अंजलि का थाना इंचार्ज देवी लाल सिंह (गुलशन देवैया) उसपर थोड़ा सॉफ्ट कॉर्नर रखता है इसलिए सारे जरूरी केस उसे ही देता है.