मनोरंजन

‘The Kerala Story’ के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- ‘अब उनसे और नहीं लड़ सकता’

‘The Kerala Story’ के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- ‘अब उनसे और नहीं लड़ सकता’
  • PublishedJune 1, 2023

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma), योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इदनानी स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी (The Kerala Story)’ 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद भी आ रही है. वहीं, एक तरफ जहां फिल्म ने अब तक 200 करोड़ की कमाई की है, तो दूसरी तरफ लगातार इस फिल्म को लेकर देशभर में चर्चाएं भी हो रही हैं.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन विवादों के बीच इसकी कमाई पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर अब तक इस फिल्म के खाते में 200 करोड़ रुपये आ चुके हैं और अब तक इस फिल्म की अच्छी कमाई जारी है.

दरअसल, फिल्म में दिखाया है कि केरल से 32000 लड़कियों को कट्टरपंथी इस्लामिक ग्रुप्स ने बहका कर आईएसआईएस (ISIS) ज्वाइन करने को मजबूर किया और उन्हें सीरिया लेकर आतंकियों के हवाले कर दिया गया, हालांकि मामले को तुल पकड़ता देख फिल्म के डायरेक्टर और मेकर्स ने 32000 आंकड़े को बदलकर सिर्फ 3 कर दिया.

वहीं, तमाम दलीलों के बाद भी फिल्म के मेकर्स परेशानियों में फंसते नजर आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा कि फिल्म की स्क्रीनिंग हो इसके लिए सारे कानून का पालन किया गया. इसके बावजूद वह काफी परेशान हो गए हैं.

इंडिया टीवी में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक, प्रोड्यूसर का कहना है कि अब तक उन्हें कानून का पूरा पालन किया, लेकिन वो इसके अलावा अब गुंडों से नहीं लड़ सकते. विपुल ने एक इंटरव्यू में कहा कि कानून के तहत वो जो कर सकते थे उन्होंने किया. उन्होंने कहा कि इस देश में सुप्रीम कोर्ट सर्वोपरि है और वो सुप्रीम कोर्ट से निवेदन करते हैं कि इन सरकारों के खिलाफ कार्रवाई करे. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट उन्हें ऐसी सजा दें कि ये दोबारा ऐसी हरकत कभी न कर सकें.

विपुल आगे कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट फिल्म की रिलीज से प्रतिबंध हटा दिया. इसके बाद भी फिल्म दिखाई नहीं गई. उन्होंने कहा कि इनसे सड़क पर उतरकर वो नहीं भिड़ सकते. इन पार्टियों के गुंडों से नहीं लड़ा जा सकता. मालूम हो, पश्चिम बंगाल से बैन हटाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म रिलीज की अनुमति दे दी है, इसके बावजूद फिल्म पूरे राज्य में रिलीज नहीं हो पाई.