नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय(एमएनआरई) ने नवीकरणीय ऊर्जा योजनाओं और क्षमताओं की प्रगति पर राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा तथा रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा ने आज नई दिल्ली में राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के साथ नवीकरणीय ऊर्जा योजनाओं और क्षमताओं की प्रगति पर एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर एमएनआरई सचिव श्री बी एस भल्ला और विद्युत मंत्रालय में सचिव श्री आलोक कुमार भी उपस्थित रहे। बैठक में केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण(सीईए), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन, सीटीयू, ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया, विद्युत मंत्रालय और एमएनआरई के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुख सचिव (ऊर्जा)/ विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सचिव शामिल हुए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में, माननीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भगवंत खुबा ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र भारत के भविष्य को तय करने में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। ऊर्जा मंत्रालय और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय सौर पीवी मॉड्यूल के घरेलू विनिर्माण और पारेषण क्षमता बढ़ाने सहित कई पहलों पर एक साथ काम कर रहे हैं।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे प्रयास हमारी भावी पीढ़ियों के लिए पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की दिशा में होने चाहिए। इसके अलावा, माननीय राज्य मंत्री ने पंचामृत यानी 5 अमृत सिद्धांतों के माध्यम से भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सामने रखे गए दृष्टिकोण पर जोर दिया।
एमएनआरई सचिव श्री बी एस भल्ला ने कहा कि 172 गीगा वाट की आरई क्षमता पहले ही स्थापित की जा चुकी है और लगभग 129 गीगा वाट क्षमता पर या तो काम चल रहा है या निविदा प्रक्रिया जारी है। इस प्रकार, कुल स्थापित क्षमता 301 गीगा वाट हो जाएगी, जिससे गैर-जीवाश्म ईंधन से 500 गीगा वाट क्षमता का लक्ष्य हासिल करने के लिए लगभग 200 गीगा वाट क्षमता जोड़ना शेष रह गया है। इस दिशा में, राज्यों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है और उन्हें जमीन, पानी, और अन्य सुविधाएं, कर्मचारियों और संयंत्रों की सुरक्षा के लिए कानून और व्यवस्था, अनुकूल नीतियां और विनियम आदि जारी करने के साथ-साथ बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराकर नवीकरणीय ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना की सुविधा देनी होती है।
विद्युत मंत्रालय में सचिव श्री आलोक कुमार ने कहा कि ऊर्जा परिवर्तन एक निश्चित वास्तविकता है और हम जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, ऊर्जा सुरक्षा और हमारी आयात निर्भरता को कम करने लिए मुख्य रूप से जी20 बैठकों में भी इस पर चर्चा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत मंत्रालय 500 गीगा वाट बिजली की निकासी के लिए पारेषण क्षमता जोड़ने, पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट्स (पीएसपी) और बैटरी स्टोरेज के माध्यम से भंडारण क्षमता बढ़ाने, बाजार आधारित उपकरणों के माध्यम से बिजली की खरीद के लिए बाजार विकास और रिसोर्स एडिक्वेसी प्लान्स यानी संसाधन पर्याप्तता योजनाओं से आरई योजना को एकीकृत करने पर काम कर रहा है।
दिन भर चली इस बैठक में सोलर पार्क्स प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पीएम कुसुम) योजना, रूफटॉप सोलर प्रोग्राम, ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर, नेशनल बायोएनर्जी प्रोग्राम और नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन जैसी योजनाओं/ कार्यक्रमों के तहत प्रगति की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान, इन कार्यक्रमों के कार्यान्वयन से जुड़े मुद्दों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया और राज्यों द्वारा सुझाए गए विभिन्न उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही,राज्यों से आरई 2030 लक्ष्य हासिल करने के लिए समयबद्ध तरीके से सभी आरई योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का अनुरोध किया गया ।